/mayapuri/media/post_banners/7a0aa22d0c487d150c5d2f395226161dfa4dc3553f8b685c4cffa7423edc6e86.jpg)
निर्माता ममता रॉय ने अपने करीबी दोस्तों और प्रियजनों को अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘लव अलर्ट’ के मुहूर्त के मौके पर आमंत्रित किया। फिल्म की पूरी टीम और बाकी आमंत्रित लोगों ने वहाँ आकर इस ख़ास मौके को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। फिल्म के लीड एक्टर सौरभ रॉय ने बताया कि नोएडा मेरा शहर है और अपने शहर में इस लेवल पर कुछ करना ख़ुशी की बात होती है। मैं इस शहर को भली-भांति जानता हूँ और शायद इसी वजह से मैं इस शहर की असली ख़ूबसूरती इस फिल्म के माध्यम से दिखा पाऊं। फिल्म निर्देशक संजीव मेहता ने बताया कि हमारा इस फिल्म को शूट करने का ख्याल नोएडा में ही था और आज हम लोगों ने इसकी नीव रख दी। सच कहूँ तो यहाँ के लोगों ने हमारी बहुत मदद की। ‘लव अलर्ट’ एक रॉमकॉम फिल्म है जोकि हरि प्रोडक्शनस के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म में आज के युवा रिलेशनशिप को कैसे डील करते हैं इस बारे में दिखाया गया है। सौरभ के. रॉय, जिम्मी शर्मा, सुरभि सिंगला, योजना चौहाण, अतीक, आदि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे।