पारिवारिक फिल्म ‘डोंट डू शादी’ का मुहूर्त सम्पन्न

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पारिवारिक फिल्म ‘डोंट डू शादी’ का मुहूर्त सम्पन्न

सुशीलाजीत-कमलजीत फिल्मस एवं पेज 1 नेटवर्क मीडिया के बैनर तले बनने जा रही पारिवारिक फिल्म 'डोंट डू शादी' का भव्य मुहूर्त पटना मे सम्पन्न हुआ। इस मुहूर्त कार्यक्रम में अभिनेत्री मंजू गुप्ता मुख्य रुप से शामिल होने दिल्ली से पटना आयी। उनकी फिल्म 'अतरंगी रे' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मंजू गुप्ता सारा अली खान एवं साउथ के सुपर स्टार धनुष के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगी। इस फिल्म में हिमानी शिवपुरी, शक्ति कपूर, असरानी, पूजा महिमा , सन्नी कुमार, सुधांशु शेखर शास्त्री , हीमांशु कुमार  नज़र आयेंगे। फिल्म में गीत एवं संगीत अमिताभ राजन के हैं।

पारिवारिक फिल्म ‘डोंट डू शादी’ का मुहूर्त सम्पन्न

कला निर्देशक मुकेश सिन्हा , नृत्य निर्देशक दीपक भागलपुरी , निर्मात्री सुशीलाजीत साहनी, कमलजीत साहनी एवं लेखन व निर्देशन ज़ितेन्द्र साहनी के हैं। निर्देशक ज़ितेन्द्र साहनी ने बताया की यह फिल्म सम्पूर्ण फैमिली मनोरंजन ड्रामा से भरपूर है। “जैसा फिल्म का विषय है -  “डोंट डू शादी“- मतलब की यह फिल्म शादी के कथानक पर है जो एक ही मौहल्ले मे रहने वाले युवा लड़की एवं लड़के के प्रेम प्रसंग को दर्शायेगी।“ बताते हैं निर्देशक जितेंद्र सहानी। ’’यह रिश्ता शादी के मंडप तक कैसे पहुंचता है यही इसकी खासियत है।“ फिल्म की सारी शूटिंग बिहार के पटना एवं राजगीर के स्थानीय मोहल्ले में फिल्माई जायेगी। फिल्म को डिजिटल पलेटफॉर्म पर छठ पूजा के मौके पर रिलीज की जाएगी।

पारिवारिक फिल्म ‘डोंट डू शादी’ का मुहूर्त सम्पन्न

Latest Stories