Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुआ कॉमेडी फिल्म 'भागते रहो' का ट्रेलर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुआ कॉमेडी फिल्म 'भागते रहो' का ट्रेलर

साक्षी क्रिएशन्स के सुनील तिवारी और सह निर्माता रिखब जैन ने फ़िल्म के कलाकार, मेहमान और रिलेटिव्स को कॉमेडी हिंदी फ़िल्म 'भागते रहो' का मोशन पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च के लिए अँधेरी के द व्यू में आमंत्रित किया। राहुल रॉय, पंडित पवन कौशिक, ब्राईट के योगेश लखानी, चिता यजनेश शेट्टी, मुकेश खन्ना, मनीष चिरावाला और सुरेंद्र पाल खास पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च के लिए आये। कास्ट में सुनील पाल, गोपी भल्ला, रिया दीपसी और अभय रायचंद आये जिन्होंने मीडिया को फ़िल्म और अपने किरदार के बारे में बताया। फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं राजपाल यादव, दिनेश हिंगू,शेखर शुक्ला,नितीश चौबे, संजीव सोनी, अली, सनी, आदेश, बद्रीश छाबड़ा, भूपेंद्र और अन्य। फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर प्रफुल तिवारी हैं जो एक जानेमाने टीवी के डायरेक्टर हैं। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं शांति भूषण और बिज़नेस हेड हैं राकेश सबरवाल।

publive-image Surendra Palpublive-image Trailer launch of Comedy Hindi Film Bhaagte Rahopublive-image Trailer launch of Comedy Hindi Film Bhaagte Rahopublive-image Trailer launch of Comedy Hindi Film Bhaagte Rahopublive-image Trailer launch of Comedy Hindi Film Bhaagte Rahopublive-image Sunil Palpublive-image Mukesh Khannapublive-image Rahul Roy, Mukesh Khannapublive-image Rahul Roypublive-image Surendra Pal, Yogesh Lakhani, Mukesh Khannapublive-image Surendra Palpublive-image Surendra Pal

Advertisment
Latest Stories