Advertisment

64वें ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में संगीतकार ए.आर.रहमान ने शिरकत की

64वें ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में संगीतकार ए.आर.रहमान ने शिरकत की
New Update

संगीत की दुनिया का सबसे बड़े पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड्स समारोह का आयोजन इस बार अमेरिका के लॉस वेगास स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज में किया गया। दो बार ग्रैमी अवार्ड्स से सम्मानित भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान ने अपने पुत्र एवं पार्श्व गायक ए.आर. अमीन के साथ इस बार के 64वें ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में शिरकत की। इस बार इस समारोह में न्यूयॉर्क की भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह और बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज़ को भी 'ग्रैमी अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। फाल्गुनी शाह को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं, रिक्की केज़ को ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नये एल्बम की श्रेणी में ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया। ग्रैमी अवॉर्ड हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है जिसमें म्यूजिक जगत से जुड़े सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है। इसकी शुरुआत 4 मई 1959 की गई थी। पहले ग्रैमी अवॉर्ड समारोह में वर्ष 1958 के लिए कलाकारों की संगीत उपलब्धियों का सम्मान और सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया था। ग्रैमी अवॉर्ड का ट्रॉफी सोने का पानी चढ़ा हुआ ग्रामोफोन का प्रतिनिधित्व करता है। 64वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स समारोह में के दिग्गज म्यूजीशियंस, सिंगर्स, कंपोजर्स आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवॉर्ड आलीविया रोड्रीगो को मिला तो वहीं बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल के लिए लेडी गागा को इस अवॉर्ड से नवाजा गया। विश्वविख्यात सिंगर लेडी गागा भी इस अवॉर्ड शो में अपने हुस्न का जमकर जलवा बिखेरा। अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद सेलिब्रिटीज ने फोटोशूट भी करवाया।

publive-image

64वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स:

साल का बेस्ट गीत – 'लीव द डोर ओपन', ब्रैंडन एंडरसन, क्रिस्टोफर ब्रॉडी ब्राउन, डर्नस्ट एमिल और ब्रूनो मार्स, गीतकार सिल्क सोनिक

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट – ओलिविया रोड्रिगो

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस – 'ड्राइविंग लाइसेंस'

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम – ‘लव फॉर सेल’ टोनी बेनेटन और लेडी गागा

बेस्ट पॉप वोकल – सोर, ओलीविया

बेस्ट डांस  – अलाइव, रूफस डू सोल

बेस्ट डांस, इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक एलबम – सबकॉन्शियस्ली, ब्लैक कॉफ़ी

बेस्ट ऑल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम –'डैडीज़ होम', सेंट विंसेंट

बेस्ट कंट्रेंप्रेरी इंस्ट्रूमेंटल एलबम – ‘ट्री फाल्स, टेयलर ईगस्टी’

बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस – मेकिंग अ फायर, फू फाइटर्स

बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस – ‘द एलियन’ ड्रीम थिएटर

बेस्ट रॉक सॉन्ग – ‘वेटिंग ऑन अ वॉटर’, डावे ग्रोहल, टेयलर हॉकिंस , रैमी जैफी, नेट मेंडेल , क्रिस शिफ्लेट और पेट स्मेर , गीतकार फू फाइडर्स

एलबम ऑफ द इयर विनर – ‘वी आर’, जोन बटीस्टे

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

#64th Grammy Awards ceremony #AR Rahman #Grammy Awards ceremony #Music composer AR Rahman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe