
आज मुम्बई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में आयोजित एक भव्य प्रोग्राम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस जी ने बॉलीवुड के महान संगीतकार पद्मभूषण खय्याम साहेब को हृदयनाथ अवॉर्ड से सम्मानित किया। आपको बता दें कि उन्हें यह सम्मान ह्र्दयनाथ मंगेशकर के 81 वें जन्मदिन और हृदयेश आर्ट्स के 29वें वर्षगाँठ के अवसर पर दिया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस जी इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट थे। इस खास कार्यक्रम के विशेष अतिथि पंडित हरिप्रसाद चौरसिया भी यहां मौजूद थे। आपको बता दें कि पहला हृदयनाथ अवॉर्ड लता मंगेशकर को, दूसरा अवॉर्ड आशा भोंसले को, तीसरा अवॉर्ड अमिताभ बच्चन को मिला था जबकि पिछले साल यह पुरुस्कार लिजेंड्री एक्ट्रेस सुलोचना ताई को मिला था। इनके अलावा ह्र्दयनाथ अवॉर्ड से जावेद अख्तर, ए आर रहमान, विश्वनाथ आनंद और पंडित जसराज को भी नवाजा जा चुका है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने खय्याम साहेब को यह पुरुस्कार दिया और कहा कि खय्याम साहेब 92 साल के यंग हैं। इनका सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात है।
आपको बता दें कि इस अवसर पर खय्याम साहेब को एक लाख रुपए का एक चेक भी दिया गया। खय्याम साहेब ने कहा कि मंगेशकर परिवार रहा है मेरे लिए लता जी मेरी सरस्वती है मेरे से दो साल छोटी है फिर भी मै उन्हें सरस्वती मां बोलता हू।
/mayapuri/media/post_attachments/c2ed177b445eb5aea82c9abb2747432df9a99b0f10d40d69ec33a56391dd8506.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e41505f51b82c75d2de7b9382e2d5203ce4ca8ab3e9c009291ab1cb76eb8d934.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/36b3e68198928ad4379be7389e87d829999c2a85159b92e0adcc934f477ee475.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/92eab93198d70035da4339d4c3f28508327175210d0c69fb3d6d368a9ea82ff6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b5220f1b188c79cc7eb6f4133f505d0949d7a17ffe328050607de84184eba319.jpg)