Advertisment

5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने 'EveryTainment' को किया परिभाषित

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने 'EveryTainment' को किया परिभाषित

दुनिया का सबसे बड़ा लोकल वीडियो प्लेयर और 70 मिलियन एक्टिव यूज़र्स के साथ भारत के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म MX Player ने आज अपने पहले '5 MX ओरिजनल सीरीज़' का ऐलान किया जो 20 फ़रवरी से लाइव स्ट्रीम होने लगेंगे. MX Player विज्ञापनो से मिलनेवाले सहयोग से चलनेवाला वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म है जो मुफ़्त में प्रीमियम कंटेट स्ट्रीम करता है. इस प्लेटफॉर्म के पास 1,00,000 घंटे का लाइसेंस्ड कंटेट का बैंक है जो उसने ऑल्ट बालाजी, टीवीएफ़, अरे और सोनीलिव जैसे प्रमुख कंटेट किएटर्स और पार्टनर्स से हासिल किया है. ग़ौरतलब है कि MX Player एकमात्र ऐसा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है जो अपने दर्शकों के लिए सभी तरह के मनोरंजक कंटेट को एक ही ऐप पर उपलब्ध कराता है, जैसे कि टॉप ग्रेड ऑफ़लाइन वीडियोज़ प्लेइंग केपिबिलिटीज़, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और गाना द्वारा पावर्ड म्यूज़िक स्ट्रीमिंग. भारत में बिकनेवाले हर दो में से एक डिवाइज़ में मौजूद इस ऐप का शुमार 2012 से लगातार टॉप 10 एंड्रॉइड ऐप्स में होता रहा है. ये एंड्रॉइड, iOS और वेब पर भी उपलब्ध है.

इस मौके पे MX Player के सीईओ करण बेदी ने कहा, 'हमारा मकसद है कि हम हर तरह के उत्साही दर्शक के लिए हर तरह का मनोरंजन‌ परोसें. फिर चाहे वो किसी भी फॉर्मेट में प्ले किया जानावाला वीडियो हो, किसी भी जॉनर की कहानियां का लुत्फ़ उठाना हो या फिर‌ अपने मूड के हिसाब से म्यूज़िक ही सुनना‌ क्यों न हो! ऐसे वक्त में जब ज़्यादा से ज़्यादा लोग ऑनलाइन कंटेट देखना पसंद कर रहे हैं, हम अपने लोकप्रिय डिजिटल माध्यम से सबसे पहले कहानियां परोसने में यकीन रखते हैं जो सिर्फ़ शहरी दर्शक के मद्देनज़र रखकर नहीं पेश किया जा रहा है, बल्कि हम इसके इतर भी लोगों के मनोरंजन के ज़रूरतों के हिसाब से कंटेट का निर्माण कर रहे हैं. MX ओरिजनल्स के निर्माण के लिए हमने इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ साझेदारी की है. हमारे इस कदम से हम भारत में मनोरंजन के सबसे आकर्षक विकल्प के रूप‌ में अपनी जगह बनाने के सपने के और करीब पहुंच जाएंगे.'

हमारी इस ऊर्जा के पीछे हमारे ब्रांड MX Player का मंत्र है - Everytainment (एवरीटेंमेंट) जिसका मकसद हर किसी के मूड के हिसाब से उनका मनोरंजन करना है. इसपर विस्तार से बोलते हुए सीईओ करण बेदी ने कहा, 'Everytainment हमारे उत्पाद का मूल मकसद है जो न सिर्फ़ मनोरंजन के सभी स्वरूप को आपके सामने पेश करता है, बल्कि इसका मकसद हर मौसम, हर जगह, हर मौके और हर मूड के हिसाब से आपका मनोरंजन करना है. फिर चाहे आप ख़ुश हों, दुखी हों, शांत हो य फिर बेहद उत्साही मूड में हों, हमारे पास आपके लिए कोई न कोई कहानी, गाना या फिर एक बेहद ख़ास पल ज़रूर होगा. हमारे प्लेटफॉर्म पर फ़िल्में, वेब सीरीज़, खेल, ख़बर और हमारी ओरिजनल प्रोग्रामिंग उपलब्ध हैं. हम सटायर, ड्रामा, कॉमेडी, चैट शोज़, ऐतिहासिक कहानियां, बायोपिक्स, बड़े रिएलिटी शोज़ आदि पर भी काम कर रहे हैं जो कई भाषाओं में उपलब्ध होंगे. हमारे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नए म्यूज़िक टैब के ज़रिए दर्शक तमाम गाने स्ट्रीम कर सकते हैं जो उसी ऐप पर गाना द्वारा पावर्ड हैं. इससे हम सभी तरह के मनोरंजन के क्षेत्र में एकमात्र डेस्टिनेशन के रूप में उभरने में कामयाब हुए हैं.'

उल्लेखनीय है कि 5 नए MX ओरिजनल सीरिज़ देश-दुनिया भर के लोगों को पसंद आएगी. इसमें से एक है आफ़त जो पांच ऐसी लड़कियों की कहानी है जो दिल्ली के अरेंज मैरिज़ के बाज़ार से निकलकर सभी तरह के स्टीरियोटाइप को तोड़ने की कोशिश करती हैं. हे प्रभु ऐसे ट्विटर गॉड की कहानी पेश करती है जिसे अपनी ज़िंदगी की ऑफ़लाइन समस्याओं से जूझना पड़ता है. टीवीएफ़ द्वारा निर्मित इम्मेच्यौर स्कूल के तीन लड़कों के रोमांचक सफ़र की आधुनिक कहानी है. तमिल और तेलुगू में बनी लॉट्स ऑफ़ लव चार ऐसे लड़कों की कहानी है जो किसी ट्रिप पर निकलते हैं और फिर उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. फ़ेमसली फ़िल्मफ़ेयर एक‌ रीज़नल सीरीज़ है जिसे प्रियामणि, चिन्मयी, भावना बालाकृष्ण, सुरवीन चावला, अबीर चटर्जी और अमृता खानविलकर जैसे दमदार कलाकार विभिन्न रीजन के मुताबिक होस्ट करेंगे. ये सभी शोज़ विविधता को ध्यान में रखकर रोचक ढंग से बनाए गए हैं. इस प्रोडक्ट को स्क्रैच से बनाया गया है जो ऐसा इंटरफ़ेस उपलब्ध कराता है जिससे दर्शक को सब-वन-सेकंड लेटेंसी हासिल होती है और ये फ़ौरन स्ट्रीमिंग में तब्दील हो जाती है. बड़े पैमाने पर बने डेटासेट्स के इस्तेमाल से MX Player ने विश्वस्तरीय रेकेमेंडेशन और पर्सलाइज़ेशन इंजिन बनाने में कामयाबी पायी है. अब तक का ये ऐसा एकमात्र इंजिन है जिसका निर्माण पूरी तरह से घरेलू तौर पर किया गया है. इसकी यही ख़ासियत इसे बाक़ियों से बेहद अलग बनाती है. इसके अतिरिक्त, वीडियो टेक के क्षेत्र में MX Player ने‌ अपना कम्प्रेशन अलगोरिथम्स कुछ ऐसा बनाया है जो ग्लोबल कम्प्रेशन स्टैंडर्ड H-265 पर स्ट्रीमिंग को बेहतर तरीके‌ से ऑटिमाइज़ करता है. आपके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ ख़ास फ़ीचर्स हैं. जैसेकि स्ट्रीमिंग के दौरान वॉल्यूम और स्क्रीनिंग ब्राइटनेस को एडजस्ट करना, स्पेशल शोज़ के लिए वर्टिकल ट्रेलर्स और ऑफ़लाइन प्लेबैक फ़ीचर जो बिना इंटरनेट के भी दर्शकों को कंटेट डाउनलोड करने और उन्हें देखने की सुविधा मुहैया कराता है. इस ऐप को लो-टू-हाई एंड डिवाइज़ को ध्यान में रखकर बनाया गया है और नेटवर्क‌ के फ़्लकचुएट होने की स्थिति में भी अच्छी तरह से काम करता है.

5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Mumbai :Karan Bedi, CEO of MX Player with Bollywood Actors Mandira Bedi, Priyanka Talukdar and cast poses during MX Player launch the 5MX entertainment on one App series in Mumbai 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Mumbai :Bollywood Actress Priyanka Talukdar and cast poses during MX Player launch the 5MX entertainment on one App series in Mumbai 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Mandira Bedi 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Pryanka Talukdar 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने :Cast poses during MX Player launch the 5MX entertainment on one App series in Mumbai 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Cast of MX Player Originals at MX Player Launch in Mumbai 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Team MX Player with the cast at MX Player Launch in Mumbai 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Team Aafat at MX Player Launch in Mumbai 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Team Hey Prabhu! at MX Player Launch in Mumbai 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Team ImMature at MX Player Launch in Mumbai 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Mandira Bedi 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Mumbai : Bollywood Actors Mandira Bedi, Priyanka Talukdar and cast poses during MX Player launch the 5MX entertainment on one App series in Mumbai 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Mr. Gautam Talwar- Chief Content Officer , Mr Karan Bedi - CEO, Mr Vivek Jain- Chief Strategy Officer 5 न्यू MX ओरिजनल सीरीज़ के लॉन्च के साथ ही MX Player ने Mandira Bedi

Advertisment
Latest Stories