मुंबई में हुआ ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का ट्रेलर लॉन्च शामिल हुई पूरी कास्ट By Mayapuri Desk 11 Jul 2017 | एडिट 11 Jul 2017 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर हम सब जानते है की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार एक्टिंग और वर्स्टाइल परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते इसका एक और सबूत उन्होंने ने दिया है ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के साथ जी हाँ इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कल इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक प्रेस मीट रखवाई गयी जिसमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित बिदिता बैग, श्रद्धा दास और मुरली शर्मा, निर्माता किरण श्याम श्रॉफ और अश्मित कुंदर, निर्देशक कुशन नंदी, लेखक ग़ालिब असद भोपाल शामिल हुए। प्यार, दोस्ती, वफादारी, धोखे और बदले की इस कहानी में ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ शार्प शूटर बाबू की जिंदगी की बारे में दिखाया गया है। नवाजुद्दीन कहते हैं, 'उत्तर प्रदेश के वास्तविक स्थानों पर बाबूमोशाय की शूटिंग करना वास्तव में एक दिलचस्प अनुभव था। उपचार काफी वास्तविक और मनोरंजक है। मुझे असल ज़िन्दगी के किरदार निभाना काफी पसंद है. मैं ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का हिस्सा बनकर खुश हूं। ' निर्देशक कुशन नंदी कहते हैं, 'जब मैंने स्क्रिप्ट के साथ नवाजुद्दीन से संपर्क किया था, उन्हें यह पसंद आया लेकिन इसके बारे में पूरी तरह से सहमत नहीं थे। बाद में, हम लेखक ग़ालिब असद भोपाली के साथ बैठ गए और स्क्रिप्ट को संशोधित कर दिया। अगर नवाजुद्दीन ने फिल्म के लिए हाँ नहीं कहा होता. मैं ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ को नहीं बनाता क्योंकि वह ही एकमात्र अभिनेता हैं जो बाबू की भूमिका को निभा सकते हैं। ' इस फिल्म को कुशन नंदी द्वारा निर्देशित किरण श्याम श्रॉफ और अश्मित कुंदर द्वारा निर्मित, ग़ालिब असद भोपाल द्वारा लिखा गया है. जिसमें नवाज़ुद्दीन, न्यूकमर बिदिता बैग, मुरली शर्मा, जतिन गोस्वामी, श्रद्धा दास, अनिल जॉर्ज, जीतू शिवारे, भगवान तिवारी और दिव्या दत्ता शामिल हैं। आपको बता दें की यह फिल्म 25 अगस्त, 2017 को रिलीज़ की जाएगी Murli Sharma, Kushan Nandy, Nawazuddin Siddiqui, Bidita Bag Nawazuddin Siddiqui Bidita Bag, Nawazuddin Siddiqui Bidita Bag, Nawazuddin Siddiqui Bidita Bag, Nawazuddin Siddiqui Nawazuddin Siddiqui #Nawazuddin Siddiqui #Babumoshai Bandookbaaz हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article