21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने भारतीय हाई कमीशन के साथ मिलकर यूनाइटेड किंगडम में सबसे बड़े योग शिविर का आयोजन किया। इस योग शिविर में दूर-दूर से आए हुए 2500 लोग शामिल हुए। इस मौके पर जाने माने फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के करीबी और राही कम्युनिकेशंस और ब्लू अंब्रेला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नीरज गुप्ता भी मौजूद रहे । इस दौरान उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की।
आपको बता दें, इस योग शिविर में में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पहली बार 21 जून 2015 को योग दिवस मनाया गया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी पहल 27 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी।