/mayapuri/media/post_banners/8c7635a9c11658284d11d74da34e806e9b112fa7d458523613d18256e7cbd8c1.jpg)
फिल्म इंडस्ट्री में शून्य से शिखर का सफर तय करने वाली अभिनेत्री,निर्माता निर्देशक नेहा बंसल ने अपने जीवनसाथी विजय ठक्कर के साथ फेरे लेकर शादी रचाई इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया के दिग्गजों ने नवयुगल को शुभकामनाएं दीं। नेहा की शादी की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। नेहा और विजय की मुलाकात शादी डॉट कॉम पर हुई। दस जनवरी को दोनों ने एक दूसरे को अपने नंबर एक्सचेंज किए और सोलह जनवरी को दोनों ने तय कर लिया कि अब हमें जीवन भर साथ-साथ रहना है यानी शादी तय। सोलह जनवरी को ही नेहा के माता-पिता का जन्मदिन भी था। इसके पहले दोनों ने एक दूसरे को देखा तक नहीं था हां वीडियो कॉल पर उनकी बातें जरूर हुईं थीं। नेहा के पति श्री विजय ठक्कर पहले अमेरिकी सेना में थे और अब अमेरिका में ही जॉब करते हैं।
मलाड के होटल सबकुछ के हाल में 29 मार्च को नेहा ने विजय के साथ शादी के फेरे लिए और अगले दिन थाना कोर्ट में यह शादी रजिस्टर हुई। शादी में मेहमानों का खूब सत्कार हुआ, खाने के लिए लजीज गुजराती पंजाबी भोजन मेहमानों को परोसा गया। गरीबो के एक्टर कल्याण जी जाना और अंकिता ने शादी के आखिरी पलों में अपने सुंदर डांस से सबका मनोरंजन तो किया ही सभी को अपने साथ खूब डांस करवाने में भी सफल रहे। एक्टर्स प्रज्ञा शाक्या ,प्रिया सिंह हेमा श्रीवास्तव के साथ- साथ उतर प्रदेश से मनीषा सिंह चहल नेहा बंसल की शादी में शामिल हुईं।वहीं हरियाणा के कैथल से नेहा को बहन का दर्जा देने वाले लव भी शामिल हुए। बॉलीवुड के सिनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट रमाकांत मुंडे और कास्टिंग डायरेक्टर हैरी वर्मा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की।भोजपुरी फिल्मों के पी आर संजय पटियाला ने नवदम्पति को अपना आशीर्वाद दिया।
इन सबके अलावा विख्यात कॉमेडियन और फिल्म कलाकार एहसान कुरैशी ने वर वधू को आशीर्वाद तो दिया ही साथ में खूब मनोरंजन भी किया। वधू पक्ष की तरफ से महानगर मेल के प्रधान संपादक श्री रणवीर गहलौत ने भाई और पिता दोनों की भूमिका निभाते हुए शादी की रस्मों को पूरा कराया साथ ही उनकी पूरी टीम वहां पर उपस्थित थी। क्राइम पेट्रोल फेम कलाकार गुलशन पांडे ने कन्यादान दिया इसमें उनका साथ उनकी पत्नी ने दिया।वरिष्ठ फिल्म अभिनेता बीरबल, कॉमेडी सर्कस सहित सैकड़ों फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके बनवारी लाल झोल, किशन भान, अरविंदर सिंह,वृत्त मित्र समूह के मालिक और प्रधान संपादक अभिजीत राणे, दिल्ली से आये विशेष दृष्टि के संपादक कलीराम तोमर,दिल्ली से आये महानगर मेल के फोटो जर्नलिस्ट मुकेश कुमार,स्थानीय संपादक रविशंकर मिश्र समेत वर-वधू पक्ष के सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने नवयुगल को आशीर्वाद दिया।
छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई
Ranvir Gehlot, Aehsan Qureshi, Neha Bansal and Vijay Thakkar
/mayapuri/media/post_attachments/45179664511b40fc1e84346c2a8f373807019f3b0f69b3bc761249f6ea3b6109.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a6a65a9d3c0501a60d0a226161d2b3e1de16a931db182931da675ae402170602.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/62dd2899ffa28c9e342ebfdc77363c37c320949a7e3abad79307364cc3f2df72.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6e21513f5011423f351f27523b46c31b25ef31ae73cb028b37a9fde88fc9afcc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2e6d50ddfec91c051d5b9dea5bf34418bc029f3d15e0acda4b09795996fdd0ff.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ce96a86f4b093184e6c6a422b3d7cd0b1075aadb4f4bca78bf5582a42f36b6a6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/49dbba8301f8db071b288c53b1985c9541d6a34deb696c15df986eac1796b25b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/03e0c113d0952c4cd0af7487c83d2f9acc38f214f72605735fa5f9be25bd581c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/882038c2a7d3f7e803826544d196423895295809b61680e9812594046ad3e677.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f9397774944ee55a30d70e66cc352a583b18dd5d15b11b9fb92823a722a40d6b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/483ab9ace6b52989400327249ba404071e742c0a3c2fbfb0c732f47ab3aedb26.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3e491abcfddbe60bf220a77ceb5102cb7b5309e07e8a93f35d86f81d0cdf2a21.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7203d13e48af5b240c4e1cce48eeeaff04250bd9d708c21edf840f0c90e95cad.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c719440681dc2fe380714f72d45990fa2eb8a8b0c9f1ec6b984e37103e26e3c7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/82a817c5d4412850cb244a379f265de24b3c15372c3535a3d4465138fb572713.jpg)