Advertisment

परफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
परफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता

परफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसमें पूरे इंडिया से 14 गर्ल्स ने रैंप पर क्राउन जीतने के लिए वॉक किया। प्रीतिका राव जो परफेक्ट मिस 2018 की ब्रांड एम्बेसडर हैं, इन्होने इवेंट में आकर विनर को क्राउन पहनाया। ये ऐसा पहला पेजेंट हैं जहाँ हर शेप, साइज़ और हाइट की लड़कियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया गया। चंडीगढ़ की मिस गुलिया ने परफेक्ट मिस का ख़िताब जीता। मुंबई की दिव्या दिचोलकर फर्स्ट रनर अप रही और उड़न की श्वेता पाटिल और मेघालय की रोमा छेत्री सेकंड रनर अप रही। परफेक्ट मिस और मिस्टर टीन की ब्रैंड एम्बेसडर रौशनी वालिया ने भी इवेंट में शिरकत की। जसलीन मथारू, कामिनी खन्ना, रेखा ख़ान, चैतन्य पादुकोण, अमित त्यागी, आर जे दिव्या सोलगामा और रंगीली रूचि, सतीश सोनी, दिनेश सोई, तेजश्वनी कोल्हापुरे, प्रिया बनर्जी, रोहित पुरोहित, शीना बजाज, शेफाली ज़रीवाला और कई लोगों को तीसरे परफेक्ट अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। स्वीटी वालिया, आरती नागपाल और विधायक भारती लवेकर इवेंट में ख़ास मेहमान थे। छायाकार : रमाकांत मुंडे

परफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Gurubhai Thakkar, Shefali Zariwala & Dr Khooshi Gurubhai Thakkarपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Arti Nagpal, Dr Khooshi Gurubhai Thakkar, Sweety Walia, Neha Gulia & Preetika Raoपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Gurubhai Thakkar, Priya Banerjee & Dr Khooshi Gurubhai Thakkarपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता MLA Bharti Lavekarपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Gurubhai Thakkar, Chaitanya Padukone & Simran Ahujaपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Kesar Matharu, Gurubhai Thakkar & Jasleen Matharuपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Gurubhai Thakkar & Tejashwani Kolhapureपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Gurubhai, Kamini Khanna & Dr Khooshi Gurubhaiपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Gurubhai Thakkar & Rekha Khanपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Gurubhai, Arti Nagpal, Dr Khooshi Gurubhai Thakkar & Preetika Raoपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Gurubhai Thakkar & Aarti Nagpalपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Dr Khooshi Gurubhai Thakkar, Divya Dicholkar, Neha Gulia, Preetika Rao, Roma Chetri & Shweta Patilपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Gurubhai Dr Khooshi Gurubhai Thakkar, Neha Gulia & Preetika Raoपरफेक्ट मिस 2018 का आयोजन किया जिसे चंडीगढ़ की नेहा गुलिया ने जीता Divya Dicholkar, Neha Gulia, Roma Chettri & Shweta Patil

Advertisment
Latest Stories