Advertisment

दया बेन की वापसी पर नही बल्कि "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" सीरियल को लेकर उनके राइटर ने कही ये बड़ी बात! जानिए क्या हुआ SWA अवॉर्ड के प्रेस मीट पर

दया बेन की वापसी पर नही बल्कि "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" सीरियल को लेकर उनके राइटर ने कही ये बड़ी बात! जानिए क्या हुआ SWA अवॉर्ड के प्रेस मीट पर
New Update

14 साल से टीवी इतिहास में अब तक का सबसे लंबा चलनेवाला एकमात्र सीरियल, अपने मैक्सिमम एपिसोड  गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर चुका सीरियल  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर उनके राइटर अब्बास हीरापुरवाला ने कही एक बड़ी बात।

publive-image

जी हां, SWA यानी की स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवॉर्ड के ज्यूरी प्रेस मीट पर जहा वेब सीरीज के राइटर्स जैसे सुमित अरोरा, सुकेश मोटवानी,अपर्णा पडगांवकर, भवानी अय्यर, सुपर्ण वर्मा, अभिराम भड़कमकर, अब्बास हीरापुरवाला और शिव सुब्रमण्यम हर पहलुओं पर बात कर रहे थे वही पर मीडिया से तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को वेब सीरीज की शक्ल देने के बात पूछी गई।

publive-image

इस समय जहा ओटीटी पर वेब सीरीज की धूम मची हुई हैं ऐसे में तारक मेहता जैसे बड़े शोज को वेब सीरीज की दुनिया में लाने की बात पूछी तो उसी सीरियल के राइटर अब्बास हीरापुरवाला ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को वेब सीरीज की शक्ल में परोसा जाएगा क्योंकि इतने बड़े सीरियल को इस फॉर्म में हम ज्यादा दिखा नही पाएंगे। और वैसे भी वेब सीरीज और सीरियल की ऑडियंस अलग अलग हैं। जो जहा हैं वहा वो बेहतर हैं। गुलाब, गुलाब की ही तरह हो इसे छेड़ना सही नही हैं तो ऐसे मुझे नहीं लगता कि कभी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को वेब सीरीज की शक्ल में आएगा।'

publive-image

SWA अवॉर्ड एकमात्र ऐसा प्रतिष्ठित अवार्ड हैं जो स्क्रीन राइटर और उनकी मेहनत को सलाम और सम्मानित करता हैं। swa award , 27 फरवरी को दिया जाएगा जहा पर फिल्म, टेलीविजन, वेब सीरीज और लिरिक्स से जुड़े तमाम बड़े राइटर्स को उनके उम्दा कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

#SWA Awards #Tarak Mehta Ka Ulta Chashma #tarak mehta ka ulta chashma and SWA awards #TMKUC SWA awards
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe