Advertisment

कपिल के शो पर मस्ती करते नजर आये ओलंपियन बाईचुंग भूटिया, सुशील कुमार और अंजू बॉबी जॉर्ज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कपिल के शो पर मस्ती करते नजर आये ओलंपियन बाईचुंग भूटिया, सुशील कुमार और अंजू बॉबी जॉर्ज

कपिल के शो में यूँ तो बॉलीवुड जगत की कितनी हस्तियाँ आयीं है। लेकिन इस बार कपिल के शो पर मेहमान बन कर आ रही हैं खेल जगत की मशहूर ओलंपियन हस्तियाँ बाईचुंग भूटिया, अंजू बॉबी जॉर्ज और सुशील कुमार जो जल्द ही कपिल शर्मा शो में नजर आयेंगे। कपिल के शो पर बाईचुंग भूटिया एक डांसर के अवतार में दिखाई देंगे और यहाँ वो शुमोना चक्रवर्ती के साथ ‘कला चश्मा’ गाने पर अपने डांस के कुछ मूव्स भी दिखाएंगे। सुशील कुमार अपने दो फैंस को धोबी पछाड़ स्टाइल सिखायेंगे। बाईचुंग भूटिया यहाँ अपने फैंस को फुटबॉल खेलने की अपनी तकनीक भी सिखाएंगे। एपिसोड के दौरान एक कमांडो की पत्नी कपिल शर्मा के साथ बातचीत करने पर रोने लगी। कपिल ने उन्हें गले लगाने और शो के बाद उनके साथ बैठकर उन्हें प्रोत्साहित किया। यही नहीं कपिल इस शो में अनुवादक भी बनते हुए दिखाई देंगे, कपिल ने अंजु को शाहरुख के प्रसिद्ध फिल्म संवाद को दिया जिसे उन्हें शाहरुख़ के स्टाइल में बोलना है कपिल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अंजू की हिंदी इतनी अच्छी नहीं है। इसलिए वो अंजू के लिए एक ट्रांसलेटर बनते दिखाई देंगे।

publive-image Kapil Sharma, Sushil Kumar, Bhaichung Bhutia, Anju Bobby Georgepublive-image Sushil Kumar, Bhaichung Bhutia, Kapil Sharma, Anju Bobby Georgepublive-image Kapil Sharma,Sumona Chakravarti, Bhaichung Bhutiapublive-image Bhaichung Bhutia, Kapil Sharmapublive-image Bhaichung Bhutia, Kapil Sharmapublive-image Sushil Kumarpublive-image Bhaichung Bhutiapublive-image Kapil Sharma, Sushil Kumar, Bhaichung Bhutia, Anju Bobby Georgepublive-image Bhaichung Bhutia, Kapil Sharmapublive-image Sushil Kumar, Bhaichung Bhutia, Kapil Sharma
Advertisment
Latest Stories