/mayapuri/media/post_banners/b2ed435c9d4e452423f97907b9d87b00e56cd0f4037c78e38af66f224f0ab29a.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर अपना मोबाइल एप लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि इसके द्वारा वह से जुड़ना चाहेंगी, न कि फर्जी खातों से. एक बयान के अनुसार, ऑफिशियल एप तापसी पन्नू को न्यूयॉर्क की एक कंपनी एस्केप एक्स की सहायता से बनाया गया है. तापसी ने कहा, “एस्केप एक्स ने जब इसके लिए मुझसे कॉन्टेक्ट किया तब यह मेरी योजनाओं में नहीं था.
तापसी अपने ऐप के माध्यम से नामांकन करने वाले उनके फैन्स को चुनेंगी
इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरे फैन्स से जुड़ने का यह एक नया तरीका हो सकता है.” तापसी के जीवन से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सबसे पहले आप तक यह एप पहुंचाएगा. सूरमा’ में राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभाने वाली तापसी फिल्म में अपनी पहनी जर्सी देने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन करेंगी. तापसी अपने ऐप के माध्यम से नामांकन करने वाले उनके फैन्स को चुनेंगी और एक लकी फैन्स को वह जर्सी सौंपेंगी. उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग में यह विचार ‘सूरमा’ की शूटिंग शुरू होने के समय से है और मुझे खुशी है कि अब यह पूरा हो रहा है.”
Taapsee Pannu
Taapsee Pannu
Taapsee Pannu
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)