/mayapuri/media/post_banners/08c07ef84d023c457c17860d5451a58eab31fa4107cad4dd5476221d083c94dc.jpeg)
भारत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर के बारे में कहा जाता है की यह शहर कभी सोता नहीं है और इसलिए यंहा बसने वाले हर व्यक्ति में उर्जा का स्त्रोत बहता है।महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल महामहिम श्री भगतसिंह कोश्यारी जी ने जब से राजभवन का कार्यभार संभाला है तब से मानो यह पुरे परिसर में एक उर्जा का संचार हो गया है।
सकारात्मक लेखनी और समाज के सभी वर्ग के लिए कुछ करने की भावना दिल में रखने वाले तटस्थ लेखनी के कलम प्रहरी हार्दिक हूंडीया हमेशा समाज हीत के कार्य में आगे रहेते है।सकारात्मक पत्रकारिता और तटस्थ लेखनी के मूलमंत्र के साथ 'स्टार रिपोर्ट' मैगज़ीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया ने विश्व में सर्वोच्च भारतीय हीरा उद्योग और रत्न कलाकार भाईयों के सम्मान एवं स्वर्ण आभूषण रत्न उध्योग का मान बढ़ाने के लिए 'इन्टरनेशनल डायमंड डे' की स्थापना की है। हम पूरे साल अनेक त्यौहार और खास अवसरों पर उत्सव दिन मनाते है, अक्षय तृतीया के दिन सोना और धनतेरस के दिन चांदी खरीदने का महत्व है।
/mayapuri/media/post_attachments/c3ee11eb1577756ddd8b3ebb324622824a6df1bf7bb173f3ff5140df779720bf.jpeg)
'इन्टरनेशनल डायमंड डे' के दिन हीरा प्रेमी इस दिन को भी एक पर्व के रुप में मनाये और हीरा खरीद कर हमारे भारत देश के हीरा उध्योग का मान बढाये।इन्टरनेशनल डायमंड डे हर भारतवासी के लिए गौरवपूर्ण है। हर साल 'इन्टरनेशनल डायमंड डे' के अवसर पर भारत देश के विकास में अमूल्य योगदान प्रदान करनेवाले महानुभावों का 'कोहिनूर ऑफ़ इन्डिया' सम्मान से सम्मानित करना एक अविस्मरणीय क्षण होता है। १०८ पृष्ठों की अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित 'इन्टरनेशनल डायमंड डे' पुस्तक में 'कोहिनूर ऑफ़ इन्डिया' से सम्मानित महानुभावों का विस्तृत परिचय एंव अन्य उद्योगलक्षी लेख है। इन्टरनेशनल डायमंड डे बुक का विमोचन मुंबई के राजभवन में राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी के करकमलों से किया गया। ये अवसर पर आदरणीय राज्यपाल जी के हाथों से आझादी के ७५ वा वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष में इन्टरनेशनल डायमंड डे के स्थापक हार्दिक हुंडिया जी ने ७५ महानुभावों को सम्मानित करने का आयोजन किया है उशी कडी़ में महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगतसिंह कोश्यारी के हाथों से इन्टरनेशनल डायमंड डे बुक के विमोचन के शुभ अवसर पर डायमंड किंग भरत शाह , गोल्ड सिनेमा के रतन जैन, बिझनेस मेन राजमल भंसाली, जाने माने होटल व्यवसाई दिपेन मालदे ,जाने माने इन्टीरियर डीझाइनर भरत कनाडीया, इन्टरनेशनल डायमंड डे के स्थापक हार्दिक हुंडिया , क्रियेटिव एनालिसिस आशुतोष गुप्ता , इन्टरनेशनल डायमंड डे के सह संपादक रश्मि दवे सम्मानित हुए।
/mayapuri/media/post_attachments/bee7daec8b60825d6bd853c2bc81a7d4285b8e467b11ebd10a9bf6bd44d28fcc.jpeg)
सम्मान की भावना ही जीवन मंत्र मानने वाले हार्दिक हुंडियाने राजभवन स्थित इन्टरनेशनल डायमंड डे बुक के विमोचन के अवसर पर महामहिम राज्यपाल जी का सुवर्णपुष्प से सम्मान किया, डायमंड किंग भरत शाह ने डायमंड चित्र मुद्रित शाल ओढाकर और गोल्ड सिनेमा वाले रतन जैन ने गणपति बाप्पा की मूर्ति भेंट करके राज्यपाल जी को सम्मानित किया। प्रसिद्ध डायमंड किंग और फिल्म फायनान्सर भरत शाह ने प्रसंग अनुसार अपने मनोभाव व्यक्त करते हुवे कहा की हार्दिक हुंडिया हमेंशा समाज हीत के साथ साथ हीराउध्योग की हर खबर को उजागर करके इंडस्ट्रीज के बारे में तटस्थ खबर लोंगो तक पहुंचाते है। देश विदेश तक उनकी लोकप्रियता बढी है।आपश्री के आर्शीवाद से भारतीय डायमंड इन्डस्ट्री नंबर वन पर है और वह और आगे बढे वहीं आर्शीवाद चाहते है। पुना से पधारे प्रसिद्ध व्यवसाइ राजमल भंसाली ने राज्यपालजी का अभिवादन करते हुवे कहा की हार्दिक हुंडियाजी डीसा और बनासकांठा के जैन समाज का गौरव है, उनके सकारात्मक कार्यों से हम सभी को प्रेरणा मिलती है।आज उनके माध्यम से आपको मिलने का अवसर प्राप्त हुआ जो हमारे लिए गौरव की बात है। भगवान श्रीकृष्ण को हीरा अंलकार बहुत ही प्रिय है और इसलिए पधारे हुवे महानुभावों को इन्टरनेशनल डायमंड डे की स्मृति चिन्ह के रुप में भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी की स्टोन जडीत फोटोफ्रेम राज्यपाल जी के हाथों से भेंट किया। डायमंड डे के स्थापक हार्दिक हुंडियाजी ने भी राज्यपालजी को यह फोटोफ्रेम भेंट करके आर्शीवाद लिये।
/mayapuri/media/post_attachments/22b937f5f3f2a7fc657841b08616e6c6f478dfbf32f416ed9f33dd65039e45fd.jpeg)
महामहिम राज्यपालजी ने अपने आशिषवचन में डायमंड डे के स्थापक हार्दिक हुंडियाजी एंव पधारे हुए सभी महानुभावों को आर्शीवाद देते हुए कहा की सोने की चिडिय़ा कहलाने वाला हमारा देश सदियों से सुखी संपन्नता से हराभरा देश रहा है। हीरा सदीयों से प्रिय रहा है, हमारे भगवान को भी हीरा प्रिय हैं। राजामहाराजा भी हीराझवेरात के बडे़ बडे़ खजाने रखते थे।हर समाज में संभवतः अच्छा योगदान देने वाले व्यक्ति के बारे में कहा जाता है की ये तो हीरा है , धोबी समाज हो , किसान हो चाहे राजनीति से हो कोइ एक खास व्यक्ति अच्छा प्रदर्शन करता है तब कहा जाता है की यह तो हीरा है। राज्यपाल महोदय जी ने सम्मानित महानुभावों को और डायमंड डे के स्थापक हार्दिक हुंडियाजी को कहा की आप सब इतना अच्छा कार्य कर रहे हो की आपका सम्मान तो प्रधानमंत्रीजी के हाथों से होना चाहिए। कार्यक्रम की पूर्णता पर इन्टरनेशनल डायमंड डे बुक के सहसंपादक रश्मि दवे ने राज्यपाल महोदय का आभार मानते हुवे कहा की आपश्री के करकमलो से सम्मानित होना गौरव की बात है। राजभवन में आयोजित इन्टरनेशनल डायमंड डे बुक के विमोचन का कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्णता तक गरीमामय रहा।
/mayapuri/media/post_attachments/71080e3e1e3e2ddd177b34b0d784023ff65b7437b81e9a9c38a7c66a542e51f6.jpeg)
इंटरनेसनल डायमंड डे बुक का विमोचन राज भवन में करते हुये महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी , प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया. हीरे के व्यापारी भरत शाह, गोल्ड सिनेमा वाले रतन जैन , उध्योगपति राजमल भणशाली, दिपेन मालदे , सुरेश भणशाली, आशुतोष गुप्ता, रश्मि दवे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)