Advertisment

पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल "जब तुमने ग़ज़ल सुनाई" रेड रिबन से हुई रिलीज, अपूर्वा खंडेलवाल के दिखे जलवे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल "जब तुमने ग़ज़ल सुनाई" रेड रिबन से हुई रिलीज, अपूर्वा खंडेलवाल के दिखे जलवे

बॉलीवुड के मशहूर ग़ज़ल सिंगर पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल रेड रिबन म्यूज़िक से रिलीज होकर लोकप्रिय हो रही है। मुम्बई में इस ग़ज़ल एलबम को लांच किया गया तो यहां इस ग़ज़ल अल्बम से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। ग़ज़ल का बेहतरीन पोस्टर और सीडी लांच किया गया।

Advertisment

पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल "जब तुमने ग़ज़ल सुनाई" रेड रिबन से हुई रिलीज, अपूर्वा खंडेलवाल के दिखे जलवे

इस खूबसूरत ग़ज़ल को संगीत से सजाया है खुद अनूप जलोटा ने जिसे अपनी आवाज़ से इसे अमर कर दिया है। इसके म्यूज़िक वीडियो में अनूप जलोटा के साथ अपूर्वा खण्डेलवाल नज़र आ रही हैं।

पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल "जब तुमने ग़ज़ल सुनाई" रेड रिबन से हुई रिलीज, अपूर्वा खंडेलवाल के दिखे जलवे

यहां मीडिया से बात करते हुए अनूप जलोटा ने बताया कि ग़ज़ल में सबसे बड़ा कमाल ग़ज़ल लिखने वाले राइटर का होता है। अगर ग़ज़ल के शब्द खूबसूरत लिखे गए हैं तो सुनने और देखने मे भी अच्छा लगता है। कमलेश सोनावाला ने इस ग़ज़ल को बड़ी सुंदरता से लिखा है। 'जब तुमने ग़ज़ल सुनाई, धड़कन सी लौट आई, हम भी चौंक उठे, कि ये आवाज़ कहाँ से आई।'

पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल "जब तुमने ग़ज़ल सुनाई" रेड रिबन से हुई रिलीज, अपूर्वा खंडेलवाल के दिखे जलवे

अपूर्वा खण्डेलवाल के बारे में अनूप जलोटा ने बताया कि इसके म्यूज़िक वीडियो में अपूर्वा ने गजब काम किया है। वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। अपूर्वा खण्डेलवाल ने बताया कि जब तुमने ग़ज़ल सुनाई एक बेहतरीन ग़ज़ल है और इसके वीडियो में अनूप जलोटा के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। रेड रिबन ने इसे रिलीज किया है।

पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल "जब तुमने ग़ज़ल सुनाई" रेड रिबन से हुई रिलीज, अपूर्वा खंडेलवाल के दिखे जलवे

रेड रिबन की एमडी लालित्य मुंशा भी यहां मौजूद थीं। उन्होंने खुशी जाहिर की कि हम ने अनूप जलोटा का ग़ज़ल अल्बम रिलीज किया जिसे बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है। आपको बता दें कि 'जब तुमने ग़ज़ल सुनाई' के म्यूज़िक डिज़ाइनर विवेक प्रकाश, डायरेक्टर रोहन गीत गुप्ता, डीओपी रोहन गीत गुप्ता व सफल तिवारी हैं।

पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल "जब तुमने ग़ज़ल सुनाई" रेड रिबन से हुई रिलीज, अपूर्वा खंडेलवाल के दिखे जलवे

Advertisment
Latest Stories