/mayapuri/media/post_banners/d0b59c103e934e73d25e89b278099f4112e39fccd9c3f8dc41ee03d79373fe3c.jpg)
सबसे बड़े डांस रियलिटी शो डांस प्लस ने अपनी शुरूआत से ही भारत में डांस की कला के नियमों को बदल कर रख दिया है। डांस प्लस ने सीजन 3 में पहले ही दर्शकों एवं प्रतिभागियों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। इस सीजन में रेमो के स्क्वैड के चैलेंज से प्रतिभागी काफी दबाव में हैं और प्रतियोगिता काफी कठिन होती जा रही है।
सुपर जज रेमो और निर्माता डांस प्लस के स्टेज पर कुछ बेहद चर्चित डांस मास्टर्स को लाने में सफल रहे हैं। फिक-शुन, डिट्टो और पॉल एवं बिटैनी जैसे डांस चैंपियंस अपने आप में डिजिटल सुपरस्टार्स हैं और दुनिया की डांसिंग कम्युनिटी में बहुत लोकप्रिय हैं। इस सप्ताह निर्माता प्रतिभागियों को चैलेंज देने के लिए रेमो के स्क्वैड में श्री पंडित बिरजु महाराज जी को लेकर आये।
बिरजु महाराज प्रशिक्षित डांसर्स के अपने प्रतिभाशाली ट्रूप के साथ आये थे। उन्होंने डांस प्लस स्टेज पर बिना किसी तैयारी के कथक परफॉर्मेंस देकर सभी को अवाक् कर दिया। पंडित बिरजु महाराज को सभी लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन मिली और डांस के गॉडफादर के रूप में विख्यात रेमो डि’सूजा उनके परफॉर्मेंस को देखकर मंत्रमुग्ध हो गये।
रेमो इससे काफी खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘पंडित बिरजु महाराज का हमारे सेट और हमारे स्टेज पर आना अपने आप में एक सम्मान की बात है। वह एक लिविंग लीजेंड हैं और उनके परफॉर्मेंस को लाइव देखना वास्तव में मेरे लिए एक आशीर्वाद था। वह डांसिंग उस्ताद हैं जोकि हमारी भारत की संस्कृति एवं कला को बेहद सही तरीके से सामने लाने में सक्षम हुये हैं और उन्होंने इसे नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। डांस प्लस में मेरे स्क्वैड में उनकी टीम का होना मेरे लिए गौरव की बात है और मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए मैं निर्माताओं का हमेशा ऋणी रहूंगा।‘‘
/mayapuri/media/post_attachments/3c7995b1453b732c121cc34d2ea4bd740f6153568e0189a1429990dfc1428ba9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/133a56e9ba554d01dbe0e933806f26150076be42051e4781af8ee45de1bea019.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4ebb4d51aa5a497b96af09cc71ecdae77d31de602142ac1cdfe999f44ccbee4a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9700814590ff140508fd3748497dee14badd74558528ba2032b20459a92cc167.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0b23e682de9c08463169d04badb54f6a7357b7db59ad15a20d533fdfbd0a5fb0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/505fb1b72efe80a816be2345058f69ceec0cbbad6f8c6ff411c3a4c1aa6444c1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3b5d4e334293f9066d21048338ae13f01454da41913b3721cba6c1b7be8295b7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/176c74a15193d31fca35bdcee3af833764dcbb7584146e76bdc454162df6ff12.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/49b54088d48df9efa7396a3ed0179c785b4482da04ecc8bac5cafafe909ec8d9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d55cdd2533e1185f45152817d76c93eb9288b957d6f44f8504a5c2870ef9f492.jpg)