Advertisment

मुक्त ए-2 सिनेमा में हुई फिल्म ‘परदेस’ की री-स्क्रीनिंग

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुक्त ए-2 सिनेमा में हुई फिल्म ‘परदेस’ की री-स्क्रीनिंग

बीते रोज़ मुंबई में मुक्त ए-2 सिनेमा के निर्देशक सुभाष घई ने अपनी सबसे चर्चित फिल्म ‘परदेस’ की री-स्क्रीनिंग आयोजित किया जिसमे इस फिल्म की लीड अभिनेता महिमा चौधरी और संगीत निर्देशक नदीम श्रवण इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए जहाँ उन्होंने ने उनका सत्कार किया। वह फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में बात कर रहे थे यह फिल्म 5 नवंबर 2017 को न्यू एक्सेलसियर सिनेमा में प्रदर्शित की गयी थी, जिसे हाल ही में मुक्ता आर्ट्स की एक ब्रांच मुक्त ए-2 सिनेमा ने फिर से प्रदर्शित की। घई ने दर्शकों के साथ उनकी फ़िल्म चुनौतियों का वर्णन भी किया।

publive-image Nadeem Akhtar Saifipublive-image Nadeem Akhtar Saifi, Subhash Ghai, Mahima Chaudharypublive-image Nadeem Akhtar Saifi, Subhash Ghai, Mahima Chaudhary
Advertisment
Latest Stories