Advertisment

"परीक्षा पर चर्चा 2022" कार्यक्रम संपन्न

New Update
"परीक्षा पर चर्चा 2022" कार्यक्रम संपन्न

-राकेश दवे

शैक्षिणिक सत्र 2022 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सी बी एस सी ) की टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो रही हैं, जिसके लिए इसी क्रम में 'नारायणा ई टेक्नो विद्यालय' बोरीवली मुंबई में नारायणा समूह द्वारा ' परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन किया गया. परिचर्चा में मुंख्य अतिथि शरणी नारायण पोंगरु ने छात्रों से चर्चा की और उनकी समस्या, शंकाओ का समाधान किया. साथ ही छात्रों को अंतिम समय मे परीक्षा की तैयारी से संबंधित कई सुझाव दिए व परीक्षा की  रणनीति पर अपने सुझाव साझा किया.

Advertisment

publive-image

कार्यक्रम में सभी विषयों के विशेषज्ञ मौजूद थे,जिनके पूछे गये प्रश्नों का उत्तर शिक्षकों ने विस्तार पूर्वक समझाया. दैनिक अभ्यास परीक्षा व पुनरावृत्ति द्वारा विद्यार्थियों को त्रुटि सुधार कर आत्मविश्वास बढ़ाने में वृद्धि का अवसर प्रदान किया गया. छात्रों ने अपनी समस्या का समाधान पाकर काफी संतुष्ट नजर आये. इस दौरान नारायणा प्रबंधन की ओर से ज्योति मेदुरी, कल्याण कुमार, राज्य समन्वयक सैय्यद खान, क्षेत्रीय समन्वयक गणेश चोक्कारपु, प्राचार्या लता मन्नम, प्राचार्य विद्या बी, सॉफ्टस्किल वेदा वेदवती व नारायणा समूह मुंबई के सभी प्राचार्य उपस्थित थे.

Advertisment
Latest Stories