फिल्म निर्माता निर्देशक शुभम सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म पेनाल्टी की स्टार कास्ट आज नई दिल्ली के प्रेस क्लब में पहुंची, जहां पर इस फिल्म के मुख्य कलाकार लुकराम इसमाईल और बॉलीवुड अभिनेता मनोज बक्षी इत्यादि फिल्म का प्रमोशन करने के लिए उपस्थित हुए, तथा वहीं इस संवाददाता सम्मेलन में 'पेनाल्टी' की टीम मीडिया से रूबरू हुई और अपने आने वाली फिल्म पेनाल्टी की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म 19 जुलाई को देशभर के 450 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। पेनाल्टी फिल्म की कहानी एक पूर्वोतर भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी लुकराम इसमाईल की है जो अपने सपनों को साकार करने के मकसद से हर दिन नस्लीय भेद भाव से लड़ता दिखाई देता है। इसके अलावा फिल्म में के के मैनन, सृष्टि जैन, बिजी यंगजाम, मनजोत सिंह, शशांक अरोड़ा इत्यादि कलाकार काम कर रहें है।
19 जुलाई को रिलीज होने जा रही पेनाल्टी फिल्म का ट्रेलर पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म का निर्माण नीलेश साकिया, रितु श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव ने रूद्वाक्ष फिल्म के बैनर तले किया है। इसे अखिलेष चैधरी, स्पर्ष खेत्रपाल, और ताषा भांवरा ने किया है। फिल्म के प्रमोशन में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार से चार बार सांसद रह चुके श्री सुषील सिंह और सतमोला ग्रुप के सीएमडी श्री अनिल मिततल तथा सेंसर बोर्ड के सदस्य एवं ट्राई विजन फिल्म प्रा, लि के सीएमडी श्री विजय भारद्वाज जी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।