Advertisment

बफ्टा द्वारा मुम्बई में मनाया गया बिहार दिवस, अनिल काशी मुरारका को मिला "बिहार रत्न" सम्मान क्विज,कवि सम्मेलन और फ़िल्म नमस्ते बिहार की हुई स्क्रीनिंग

New Update
बफ्टा द्वारा मुम्बई में मनाया गया बिहार दिवस, अनिल काशी मुरारका को मिला "बिहार रत्न" सम्मान क्विज,कवि सम्मेलन और फ़िल्म नमस्ते बिहार की हुई स्क्रीनिंग

बिहार दिवस पर हीरो राजन कुमार द्वारा स्थापित बाफ्टा के जरिए मुम्बई में बिहार स्थापना दिवस मनाया गया। जहाँ अनिल काशी मुरारका को राजन कुमार और एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा के हाथों बिहार रत्न सम्मान दिया गया। इस प्रोग्राम में ऎक्ट्रेस मुस्कान और कोरियोग्राफर अभिषेक कुमार का नाम भी उल्लेखनीय रहा।

गौरतलब है कि इस साल 22 मार्च 2022 को बिहार ने 110 साल का स्थापना दिवस मनाया. बिहार के कलाकार राजन कुमार ने इस वर्ष भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई में बिहार स्थापना दिवस 2022 भव्य रूप से मनाया। BFTAA प्रस्तुत बिहार स्थापना दिवस 2022 इस बार पूरे धूमधाम से मुम्बई के अंधेरी में स्थित इम्पा थिएटर में मनाया गया। दोपहर 12 बजे से शाम तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में कई हाइलाइट पॉइंट्स हैं। बफ्टा,मुंगेर,बिहार द्वारा प्रेजेंट किये गए इस अनोखे कार्यक्रम की तैयारी हीरो राजन कुमार ने महीनों से की थी। बिहार राज्य के उपर एक क्विज हुआ जिसमें सही जवाब देने वालों को सम्मानित भी किया गया।

publive-image

इस रंगारंग कार्यक्रम में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन भी किया गया  जिसमें जीशान साहिर, सैफ अहमद सैफ सहित काफी कवियों ने अपनी शायरी पेश की। उसके बाद राजन कुमार की हिट हिंदी फिल्म 'नमस्ते बिहार' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस प्रोग्राम की एंकर अभिनेत्री मुस्कान रहीं। आपको बता दें कि राजन कुमार बिहार पुत्र होने का अपना दायित्व पिछले काफी वर्षों से निभाते आ रहे हैं। चाहे वह बिहार में हों या मुम्बई में बिहार दिवस मनाना कभी नहीं भूलते।

Advertisment
Latest Stories