/mayapuri/media/post_banners/d2122174f66fbe90e5af39f596747ed668cfa9f73be96dd211a49ce590c70e71.jpg)
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल भगत कोश्यारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीज भी मौजूद रहे। इनके अलावा इस मौके पर पीयूष गोयल और उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए। PM मोदी ने इस दौरान देश में बने मेट्रो कोच और नए मेट्रो प्रोजेक्ट का भी उद्धाटन किया। यह स्वदेशी मेट्रो कोच मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है।
प्रधानमंत्री की ओर से मेट्रो की जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी है उनकी लागत लगभग 19 हजार करोड़ रुपये है। पीएम मोदी जिन तीन मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी उनमें 9.2-किलोमीटर लंबाई वाले गैमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो-10 कॉरिडोर, 12.8 किलोमीटर वाला वडाला-सीएसटी मेट्रो -11 कॉरिडोर और 20.7 किलोमीटर कल्याण-तलोजा मेट्रो -12 कॉरिडोर शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मेट्रो भवन के लिए भूमि पूजन किया। इसके पहले उन्होंने विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में जा कर गणपति वंदना भी की। प्रधानमंत्री ने जिस मेट्रो भवन की आधारशिला रखी है वह 32 मंजिला इमारत होगी। मेट्रो भवन के बन कर 36 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है जबकि तीन मेट्रो लाइनों का काम 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/db56dae6683ff1677ebbcac00742ae7091f3d9fc24ac62a6bb3abc44a8ee4ff1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1d0e104e247f09a598e11c4d46648e103994a8ca00ae6d1aa698dc42124e34ae.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f9384b37e50baf997a35991d6b99c8791b14200affc5bb030b5461ba952494eb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c9e975c5bf5fc495069c38cfc7de6bd357c1ed3e8748ddb3184f46e0ff076800.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a2e4666cf618fb6442791f20e459f2f98ba6d8644fb3c246279756e92a2403ba.jpg)