/mayapuri/media/post_banners/36ff0dfa0ec9191fbcf80dcd9dbf5ff7f4654d00340c3a3aafa5a92a8ecfb7f4.jpg)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का ‘द ड्रामा कंपनी’ में अपनी आने वाली फिल्म ‘पोस्टर बोयज़’ को प्रमोट करने पहुंचे श्रेयस तलपड़े और सनी देओल। हालाँकि यहाँ भी बॉबी इस फिल्म का प्रचार करने नहीं पहुंचे। यहाँ उन्होंने सभी एक्ट्स को काफी एन्जॉय किया साथ ही उन्होंने अपने फैंस के साथ फिल्म की जानकारी दी। यही नहीं इसके साथ ही इस बार ‘ड्रामा कंपनी’ में एक बहुत ही प्रतिभाशाली कॉमेडियन उपासना सिंह इस शो में नजर आयीं।
उपासन सिंह 'द ड्रामा कंपनी' पर एक अतिथि कलाकार के रूप में दिखाई दी जहां उन्होंने इस शो के एक्ट्स में चार चाँद लगा दिए। कपिल शर्मा शो में आखिरी बार देखे जाने वाले उपासन सिंह अब ‘द ड्रामा कंपनी’ में दिखाई देंगी क्योंकि वह निर्माता नीती-प्रीती के काफी करीब हैं। वह उनके साथ एक महान बंधन साझा करती है और जब उन्हें आमंत्रित किया गया था तो वे शो में उपस्थित होने के लिए सहमत हो गयी। वर्धन के अनुसार उपासन सिंह के पास अलग-अलग पात्र होंगे। तो देखना भूलिए द ड्रामा कंपनी का यह ख़ास एपिसोड हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर
/mayapuri/media/post_attachments/616ecf589ccf53af939c551946fc509d0063d25a51e4bb76b84cf06f8b35e609.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fa3d5a45439a1dd9e353eb8417b39bb7b79f9360408f3193192f9a93b4db471c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dab0536373651f5e901217b7c8b32e5a64c041723eac3b2b25e995d733bcb58a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/25e45c7da1953932a81bc60c7c037b7d570f36c59791f943a0b99a40cf327c8b.jpg)