Advertisment

प्राची देसाई और रोहित खंडेलवाल की "रिहाई" एल्बम जल्द होगी रिलीज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
प्राची देसाई और रोहित खंडेलवाल की "रिहाई" एल्बम जल्द होगी रिलीज
बॉलीवुड के जानी मानी अभिनेत्री Prachi Desaiऔर  मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले पहली एशियाई विजेता व अभिनेता रोहित खंडेलवाल के ऊपर फिल्माई गई नई म्यूजिक वीडियो एल्बम'रिहाई'बनकर पूरी तरह से तैयार है इसकी रिलीजिंग अगले सप्ताह में होने को है।लव ट्रेंगल पर फिल्माई गई एल्बम को लेके निर्माता राज जयसवाल में कहा कि यह एल्बम फूल एंटेरटेनिंग है जिसमे रोमांस और वेवफाई का पूरा डोज है।इसकी ज्ञात पोस्टर देख कर ही किया जा रहा है।
Advertisment
'रिहाई 'एल्बम के निर्देशन नवजीत बुट्टर ने किया है वही बॉलीवुड के जाने माने सिंगर यासिर देसाई ने अपनी आवाज से स्वरबद्ध किया है।लिरिक्स और म्यूजिक कम्पोज़ संजीव चतुर्वेदी ने किया है।राज जायसवाल प्रस्तुत एल्बम को लेके ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है यह दर्शको लिए मोस्ट वांटेड एल्बम होगा।
उल्लेखनीय यह कि डीआरजे रिकॉर्ड्स दर्शको को हर भाषे के नये नये गाने वो फिल्मो के जरिये मनोरंजन करवाते रहते है।प्राची देसाई और रोहित खंडेलवाल की "रिहाई" एल्बम जल्द होगी रिलीज
Advertisment
Latest Stories