Advertisment

मुंबई में हुआ ‘रिंगण’ फिल्म का प्रीमियर शामिल हुई कई हस्तियाँ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुआ ‘रिंगण’ फिल्म का प्रीमियर शामिल हुई कई हस्तियाँ

पीवीआर आइकन  अंधेरी पश्चिम में आयोजित हुआ फिल्म ‘रिंगण’ का प्रीमियर। जिसमे ‘रिंगण’ टीम और विधि कासलीवाल को बधाई देने के लिए कई मशहूर हस्तियों यहाँ मौजूद थीं जिन्होंने इस फिल्म को उनके बैनर लैंडमार्क फिल्म्स के तहत जारी किया गया है। इस कार्यक्रम में विधि कासलीवाल निर्देशक मकरंद माने फिल्म की कास्ट शशांक शेंडे, बाल कलाकार साहिल जोशी, अभय महाजन इस प्रीमियर में शामिल हुए। इस प्रीमियर में कास्ट के अलावा हुसैन कुवाजरवाला की पत्नी टीना, सचिन खेडेकर, मकरंद देशपांडे, भरत दाभोलकर, टेरेंस लुईस, दलीप तहल, सचिन कुंडलकर अन्य लोग शामिल हुए। ‘रिंगण’ एक पिता-पुत्र की खुशी और प्रेम की खोज की कहानी है। इस फिल्म को कई पुरस्कार और सम्मान से सम्मानित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल है

publive-image Shashank Shende with Ringan Director Makrand Mane and Neha Joshipublive-image Terence Lewis and Vidhi Kasliwalpublive-image Vidhi Kasliwalpublive-image Vidhi Kasliwal with child actor Sahil Joshipublive-image Bharat Dabholkarpublive-image Dalip Tahilpublive-image Hussain Kuwajerwala and Vidhi Kasliwalpublive-image Makrand Despandepublive-image Makrand Mane, Vidhi Kasliwal and Dalip Tahilpublive-image Sachin Khedekarpublive-image Sachin Kundalkar
Advertisment
Latest Stories