Advertisment

दिल्ली में हुआ हॉलीवुड फिल्म "द ब्लैक प्रिंस" का प्रीमियर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दिल्ली में हुआ हॉलीवुड फिल्म "द ब्लैक प्रिंस" का प्रीमियर

हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लैक प्रिंस' का प्रीमियर कल रात दिल्ली के वसंतकुंज स्थित एक सिनेमा हॉल में हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म के सभी स्टारकास्ट मौजूद था। फिल्म 'द ब्लैक प्रिंस' में सबाना आजमी और नए एक्टर सतिंदर सरताज मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म राजा रंजीत सिंह के जीवन पर आधारित है। ये फ़िल्म 3 भाषा (इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी) में बनी है ये 21 जुलाई को पूरे देश मे रिलीज हो चुकी है।  आज वसंतकुंज के एक सिनेमाहॉल में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया इस दौरान फिल्म के सभी कलाकार मौजूद थे। 'द ब्लैक प्रिंस' एक ड्रामा फिल्म है, जिसमे सिंगर से एक्टर बने सतिंदर सरताज ने राजा रंजित सिंह की भूमिका निभाई है और वही सबाना आजमी रंजीत सिंह की मां की किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म पंजाब के आखिरी राजा रंजीत सिंह के जीवन को दर्शाती है।

 सतिंदर सरताज, सिंगर से अभिनेता बने इस फ़िल्म के प्रीमियर पर अभिनेत्री सबाना आजमी ने कहा कि इस फिल्म में काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। प्रीमियर के दौरान सबाना आजमी ने सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे देश में सेंसर बोर्ड होना ही नही चाहिए। विदेशों में फिल्म को सिर्फ प्रमाणित किया जाता है लेकिन हमारे देश में फिल्म के सीन की काट छांट की जाती है जो की सही नही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश में जिस किसी की सरकार होती है उसी पार्टी के लोग सेंसर बोर्ड में होते हैं और अपनी मनमानी करते हैं। सबाना आजमी, फ़िल्म अभिनेत्री राजा रंजीत सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म को भारतीय मूल के ब्रिटिश डायरेक्टर कविराज ने डायरेक्ट किया है। 3 भाषा (इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी) में बनी है ये फ़िल्म 21 जुलाई को रिलीज हो चुकी है।

publive-image Shabana Azmi, Satinder Sartajpublive-image Premiere of Hollywood movie 'The Black Prince' in Delhipublive-image Satinder Sartajpublive-image Shabana Azmi, Satinder Sartajpublive-image Shabana Azmi, Satinder Sartajpublive-image Shabana Azmi, Satinder Sartajpublive-image Premiere of Hollywood movie 'The Black Prince' in Delhipublive-image Premiere of Hollywood movie 'The Black Prince' in Delhipublive-image Premiere of Hollywood movie 'The Black Prince' in Delhipublive-image Premiere of Hollywood movie 'The Black Prince' in Delhipublive-image Premiere of Hollywood movie 'The Black Prince' in Delhipublive-image Premiere of Hollywood movie 'The Black Prince' in Delhipublive-image Shabana Azmi,
Advertisment
Latest Stories