Advertisment

मुंबई में हुआ मराठी फिल्म ‘काय रे रास्क्ला’ का फिल्म प्रमोशन माँ मधु चोपड़ा के साथ शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुआ मराठी फिल्म ‘काय रे रास्क्ला’ का फिल्म प्रमोशन माँ मधु चोपड़ा के साथ शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा

हाल ही में हॉलीवुड से लौटी प्रियंका इंडिया में भी आकर बिजी हो गयी है. बीते रोज़ प्रियंका चोपड़ा ने बतौर मराठी प्रोडक्शन फिल्म ‘काये रे रास्क्ला’ को मुंबई में प्रमोट किया जहाँ उनकी माँ मधु चोपड़ा भी उनके साथ मौजूद रही। प्रियंका यहाँ इस फिल्म की कास्ट गौरव, भाग्यश्री, ऐश्वर्या, अक्षय, सुप्रिया और श्रीकांत शामिल हुए। यह मौका प्रियंका के लिए दौहरा ख़ुशी देने वाला था क्योंकि उनकी हाल ही में फिल्म रिलीज़ हुई है और इस हफ्ते उनका बर्थडे भी है।

इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिल्म की कास्ट से रूबरू कराया और साथ ही इस फिल्म के बारे में बात की साथ ही उन्होंने आईफा में शामिल न होने का कारण भी बताया उन्होंने (हंसते हुए) कहा, 'मैं हमेशा उल्टा ही करती हूँ नार्मल बहुत बोरिंग होता है। यह एक छोटे से चार दिन है छुट्टी की जिसे में अपने परिवार के साथ बिताना चाहती हूँ। काफी काम करने के बाद एक ब्रेक महत्वपूर्ण होता है। मेरे जन्मदिन पर परिवार और दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना बहुत महत्वपूर्ण है। जब एक रिपोर्टर ने प्रियंका से आइफा में न जाने का करण पूछा तो प्रियंका ने थोड़े नाराज से अंदाज़ में इस सवाल का जवाब दिया और कहा 'क्या हर अभिनेता हर साल हर पुरस्कार में भाग लेता है? मेरा जन्मदिन है, कुछ परिवार के समय की आवश्यकता होती है। आपको बता दें की जल्द प्रियंका एक और हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली है जिसकी शूटिंग वो शुरू कर चुकी है।

publive-image Priyanka with the entire team of Kay Re Rascalapublive-image Madhu Chopra, Priyanka Choprapublive-image Priyanka Choprapublive-image Priyanka Choprapublive-image Priyanka Choprapublive-image Priyanka Choprapublive-image Priyanka with the entire team of Kay Re Rascalapublive-image Priyanka with the entire team of Kay Re Rascalapublive-image Priyanka Chopra
Advertisment
Latest Stories