New Update
/mayapuri/media/post_banners/0a1d5d9f85c96adb5a7f7098241b1827479c7baff9e44871f19f878ae3c609a1.jpg)
श्रीकांत जाधव (10 अंक) और सुरेंद्र गिल (07 अंक) के शानदार खेल के दम पर यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स को 41-29 से शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने 14 अंक बटोरे।
यूपी योद्धा टीम की रक्षापंक्ति ने भी शानदार खेल दिखाया जहां नीतीश कुमार ने पांच और आशू सिंह ने चार अंक बनाए। इस जीत से यूपी योद्धा की टीम 13 मैचों में 37 अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स 13 मैचों में 20 अंक के साथ 12वें और आखिरी पायदान पर है।
दूसरे मैच में बेंगलूरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 40-39 से पराजित किया। बुल्स 15 मैचों में नौवीं जीत से 48 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है। तेलुगु 30 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है।
Pro Kabaddi League 2019
Pro Kabaddi League 2019Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)