/mayapuri/media/post_banners/82c01d033e42d4cceb39a43d8a9d1272cb915eaba913704a91bc30000d16f422.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के फैंस के लिए खुशखबरी है। बॉलीवुड के दोनों फाइनेस्ट एक साथ एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ में साथ दिखाई देंगे। इसके लिए दोनों ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि आनंद पंडित द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म की घोषणा भी आज ही हुई है। इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की काफी समय से चर्चा चल रही थी। फिल्म का नाम भी आज क्लियर हुआ है।
इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक फोटो शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने शेयर की ब्लैक-व्हाइट फोटो में एक क्लेपर पकड़ा हुआ, जिस पर फिल्म का नाम चेहरे लिखा हुआ और उसके पीछे इमरान हाशमी की आंखे दिख रही हैं। इसके कैप्शन में इमरान हाशमी ने लिखा, एक और मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे की शूटिंग मैंने लेजेंड्री अमिताभ बच्चन के साथ शुरू कर दी है।
Anand Pandit
Annu Kapur, Raghubir Yadav, Sidhant Kapoor, Rhea Chakerborty, Anand Pandit, Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi, Kriti Kharbanda
Anand Pandit, Emraan Hashmi,
Amitabh Bachhan, Anand Pandit
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)