Advertisment

मुंबई में पति मोहसिन के साथ उर्मिला मातोंडकर ने लॉन्च किया अपनी फिल्म माधुरी का ट्रेलर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में पति मोहसिन के साथ उर्मिला मातोंडकर ने लॉन्च किया अपनी फिल्म माधुरी का ट्रेलर

मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म 'माधुरी' का ट्रेलर लॉन्च किया आपको बता दें की इस फिल्म का निर्माण उर्मिला और उनके पति मोहसिन अख्तर कर रहे हैं। इस ट्रेलर लॉन्च में उनके साथ फिल्म की टीम से सोनाली कुलकर्णी, शरद केलकर और अन्य सितारे शामिल हुए फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में सोनाली एक युवा महिला का किरदार निभा रही है जो यह दर्शाती है कि युवा पीढ़ी के बीच कितनी अच्छी और बुरी घटनाएं होती हैं और उन्हें कैसे दूर करना चाहिए। मुख्य कहानी दर्शकों के साथ-साथ ट्रेलर में शरदकेल्कर, संहिता जोशी, अक्षयकेल्कर और विराजा कुलकर्णी के पात्रों की झलक भी देख सकते हैं।

सोनाली ने संवाददाताओं से कहा, ''मैं बहुत ही खुश हूं। कभी-कभी हम ये कहते हैं कि मैं उनके जैसा बनना चाहता/चाहती हूं लेकिन मेरा यह मानना है कि जैसी हूं, वैसी ही बने रहना चाहती हूं। मुझे कई अच्छी भूमिकाएं मिल रही हैं और मुझे शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। मराठी सिनेमा में कहानी ही सबसे महत्वपूर्ण होती है और यहां की कहानियां बहुत अद्भुत होती हैं।'' कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अभिनेत्री उर्मिला ने इस फिल्म से उन्हें जोडऩे में बहुत ही अहम भूमिका अदा की।

publive-image Sharad KelkarMohsin Akhtar Mohsin Akhtarpublive-image Akshay Kelkarpublive-image Swapna Waghmare Joshi

publive-image

Mohsin Akhtar Mohsin Akhtar

publive-image

Akshay Kelkar Akshay Kelkarpublive-image Sonali Kulkarni, Sharad KelkarUrmila Matondkar Urmila MatondkarProducer Mohsin Akhtar & Urmila Matondkar Unveils The Trailer of Producer Mohsin Akhtar & Urmila Matondkar Unveils The Trailer of 'Madhuri'Producer Mohsin Akhtar & Urmila Matondkar Unveils The Trailer of Producer Mohsin Akhtar & Urmila Matondkar Unveils The Trailer of 'Madhuri'Sonali Kulkarni Sonali KulkarniProducer Mohsin Akhtar & Urmila Matondkar Unveils The Trailer of Producer Mohsin Akhtar & Urmila Matondkar Unveils The Trailer of 'Madhuri'Producer Mohsin Akhtar & Urmila Matondkar Unveils The Trailer of Producer Mohsin Akhtar & Urmila Matondkar Unveils The Trailer of 'Madhuri'

Advertisment
Latest Stories