Advertisment

निर्माता पी अभय कुमार ने की अपनी फिल्म 'द मर्डर मिस्ट्री की घोषणा'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
निर्माता पी अभय कुमार ने की अपनी फिल्म 'द मर्डर मिस्ट्री की घोषणा'

हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्माता पी अभय कुमार ला रहे एक और नई मूवी। मूवी का नाम वह कौन है 'द मर्डर मिस्ट्री' अभय कुमार जी ने  इस मूवी की घोषणा की अपने  जन्मदिन पर की। जुहू के सिटीजन हॉल में अपना जन्मदिन मनाया और उसी समय उन्होंने अपने आनेवाली मूवी के बारे मैं भी बताया। उस समय वहां विजू खोटे, विजय कदम, मुकेश तिवारी, विजय पाटकर, वृषाली गोसावी आदि कलाकार भी मौजूद थे।

पी अभय कुमार जी ने आजतक कई मूवीज निर्माण की है। लघु फिल्म बनाने के लिए भी अभय कुमार माने हुए  निर्माता हैं। उन्होंने अपराध, विनोदी, डरावनी, नाटक और रोमांस जैसे विभिन्न विषयों पर भी फिल्में बनाई हैं। यू ब्लडी फूल, बद्रीनाथ एलएलबी, टीट फॉर टैट 2, लवर बॉय, ब्लाईंड लव इत्यादि। उन्होंने एसपी फिल्म्स के तहत कई कलाकार्यों को प्रस्तुत किया है। अभी उनकी 'वह कौन है द मिस्ट्री मर्डर' मूवी आ रही है। डी.के.बर्नवाल इस मूवी के निर्देशक है और विजू खोटे, विजय कदम, मुकेश तिवारी, विजय पाटकर, वृषाली गोसावी आदि कलाकार इस मूवी मे दिखाई देने वाले है। मई में अभय कुमार जी के इस मूवी का चित्रण शुरू होने वाला है।

छायाकार : रमाकांत मुंडे

publive-image Mukesh Tiwaripublive-image Viju Khotepublive-image Viju Khotepublive-image Mukesh Tiwari

Advertisment
Latest Stories