/mayapuri/media/post_banners/c9588ece447b045d188824684d3e0ec8ada47ed943a9bea34f0fe0278402ee3b.jpg)
'प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स' विगत कई वर्षों से इंडिया में श्री राकेश पांडे जी की अध्यक्षता में चल रहा है, कार्यक्रम की शुरुआत उन्हीं की उद्घोषणा से हुआ। श्री राकेश पांडे पूरे तन, मन और धन से इस संस्था का संचालन, देश के हित के लिए कर रहे हैं।
मुम्बई में हुए इस नेशनल कन्वेंशन के प्रोग्राम का मुख्य विषय था 'ग्लोबल वार्मिंग-बीट प्लास्टिक पॉल्युशन', कई बॉलीवुड पर्सनालिटी राजनीतिक हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इंडिया भी इसी वर्ष इस विषय पर विश्व व्यापी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। मुम्बई के इस कार्यक्रम में अतिथियों ने ग्लोबल वार्मिंग पर अपने विचार व्यक्त किये, एवं प्लास्टिक से हो रहे पॉल्युशन को किस तरह प्रतिबंधित किया जाये, इस पर अपने विचार रखे।
आमंत्रित मेहमानों में बॉलीवुड से राहुल रॉय, ग्रेसी सिंह, श्री नंद कुमार साई NSCT के चेयरमैन, एम एम अंसारी माइनॉरिटी अफेयर्स HRVC के चेयरमैन, NSCT की मिस अनुसिया उइके, श्री एच एन शर्मा भूतपूर्व प्रधानमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, लोक जनशक्ति पार्टी के किसान प्रभाग के श्री मुकेश पांडे, BJYM के दिल्ली प्रमुख श्री सुनील यादव, NCST के सदस्य श्री हरी कृष्ण दामोर, श्री हर्षदभाई चुन्नीलाल वसावा एवं श्रीमती माया चिंतामण इवंती, भारत सरकार में सेक्रेटरी श्री राघव चन्द्र, NCST के एडवाइजर श्री सत्यदेव शर्मा, BJYM के मुम्बई प्रमुख श्री मोहित कंबोज, CBI के भूतपूर्व डायरेक्टर श्री एस के शर्मा, संगीतकार श्रवण कुमार राठौड़, राजेश मित्तल, इस प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर आर एस सिंह, एक्टर उमर खान और लालजी यादव मौजूद थे।
'प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स' हमेशा हर अवसर पर जैसे वीमेंस डे, वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे, हेल्थ डे, इत्यादि पर जन जागरण के आयोजन करती रहती है, जिससे समाज में जागृति पैदा हो, और लोग जागृत हो सके।
इस बार सम्पूर्ण देश और विश्व एक होकर 'बीट प्लास्टिक पॉल्युशन' के विषय में लोगो को जागृत करने के प्रयास में है। छायाकार : रमाकांत मुंडे
/mayapuri/media/post_attachments/08d11736f3dd2ef7b07d25f4c6a6dbff314e5384db308ba088bec752aa71ec35.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/261edf3dd340e94ced930f888e71e82d0539d1fa2fbbc27b295b69bc2484302e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e93d397bfcdf4090252f4900cd783ad68e4ecadc07435d0ec7893f007cb98be9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/09c25c2fa2b969a43b0b872254e282088bab50968947242c4f676a151a9f4014.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a5dbd703605b5598c8696ba35b55efb5685eb50dc2e4e5590b1e492904ed73e2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5af6e723e19c7bc459ff40e638efeed174e650733c2962052308bbe5f33e6874.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1c5d794a8c87da9dc75d58bbf39951e133b15e8d794bf808c149323182fb71af.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f0f9893935c368a08192132d0d6282c69c52654313d979f2e1982c09b0b5aa1b.jpg)