रीजनल सिनेमा के फैलते दायरे को देखते हुए अब जल्द ही एक उत्तराखंडी (गढ़वाली) फ़िल्म दर्शको से रूबरू होने जा रही है। सैनिकों के जीवन और उनकी कुर्बानियों पर आधारित (गढ़वाली) उत्तराखंडी फ़िल्म का नाम है 'मेजर निराला'। इस्कोन ऑडिटोरियम, जुहू, मुम्बई में इस उत्तराखंडी फ़िल्म मेजर निराला का जब प्रोमो लॉन्च किया गया तो यहां उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के मौजूदा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशांक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। 24 जून को रिलीज होने वाली फ़िल्म के निर्देशक गणेश वीरन, प्रोड्यूसर आरुषि निशांक और गीतकार एवं संगीतकार नरेंद्र सिंह नेगी हैं।
इस निराले सिनेमा के लिए विवेक ओबेरॉय, एहसान कुरैशी ने वीडियो के जरिए शुभकामनाएं दीं। ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के मौजूदा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशांक, उनकी बेटी व इस फ़िल्म की निर्मात्री आरुषि निशांक, कैलाश खेर, सुधांशु पाण्डे, हेमंत पांडेय, मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश नेगी, अरुण गोविल, रघुबीर प्रभु जी , इस्कोन के सूरदास प्रभु जी मौजूद थे। इस प्रोग्राम के विनय बत्रा एंकर थे।
इस अवसर पर अरुण गोविल ने कहा 'यहाँ मुझे कई बातें अच्छी लगीं। राजनीति में डॉ रमेश पोखरियाल निशांक जैसा अच्छा इंसान मिलना बहुत मुश्किल होता है। आज पुरे देश की संस्कृति को बचाने की जरूरत है। जब जड़ मजबूत होती है तभी पेड़ मजबूत होता है। हम सब भारतीय संस्कृति के साथ जीने की कोशिश करें। मैं आरुषि को मुबारकबाद देता हूं कि उन्होंने देश के सिपाहियों पर फ़िल्म बनाई। देश की आर्मी को केवल देश सुनाई और दिखायी देता है।'
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के मौजूदा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशांक ने कहा 'आरुषि एमबीए की डिग्री रखती है, डांसर है, मैंने इनको कहा था कि अपनी भाषा मे हम पहली फ़िल्म बनाएंगे। मेजर निराला एक ईमानदार कोशिश है। यह शुरुआत है। क्षेत्रीय भाषाओं का ज़िंदा रहना जरूरी है। हेमंत पांडेय के आने से फ़िल्म में जान आ गई। कैलाश खेर ने इसमें पहली बार गढ़वाली भाषा मे गीत गाया और कमाल का गाया।'
मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश नेगी ने इस अवसर पर इस उत्तराखंडी फिल्म के कॉन्सेट की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने फिल्म की प्रोड्यूसर आरुषि निशांक की हिम्मत और हौसले को भी सराहा। राजेश नेगी ने उत्तराखंड में फ़िल्म इंडस्ट्री को पनपने के लिए प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और एक्सिबिटर की कड़ी मजबूत होने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि एक उत्तराखंडी फ़िल्म का प्रोमो इस्कॉन जुहू जैसी जगह में दिखाया गया और अब यह फ़िल्म मुम्बई में भी लोग 24 जून को देख सकेंगे।
कैलाश खेर ने इस अवसर पर अपने गाए गीत की दो पंक्तियों को यहां गाया। उन्होंने कहा कि वे अबतक 24 भाषाओं में गा चुके थे, लेकिन इस फ़िल्म में गढ़वाली में गाकर 25 भाषाओं में उनके गाने का रिकॉर्ड कायम हो गया।
हिमाश्री प्रोडक्शंस और मूवी मैजिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड जैसे बैनर्स उत्तराखंडी फ़िल्म मेजर निराला से जुड़े हुए नाम हैं।
यह एक आर्मी ऑफिसर की कहानी है, जो अपने देश के लिए अपनी ज़िंदगी कुर्बान कर देता है। फौजी ही रियल हीरो होते है जो अपनी जान पर खेल कर हमारे देश को बचाते हैं। डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशांक की पुस्तक पर आधारित इस फ़िल्म में कैलाश खेर ने भी एक गीत गाया है।