Advertisment

पंजाबी फिल्म ‘जोरा 10 नम्बरिया’ का दिल्ली में प्रमोशन देखें तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पंजाबी फिल्म ‘जोरा 10 नम्बरिया’ का दिल्ली में प्रमोशन देखें तस्वीरें

मालवा क्षेत्र की कहानी पर बेस्ड ‘जोरा 10 नम्बरिया’ बतौर डायरेक्टर अमरदीप गिल की पहली फीचर फिल्म है। यह फिल्म राजनीतिक दलों, पुलिस और अंडरवर्ल्ड में आंतरिक घमासान पर आधारित है। फिल्म में दीपक सिद्धू ने जोरा का लीड किरदार निभाया है, जो पंजाबी फिल्म दर्शकों के लिए एक ताज़ा अनुभव साबित होगा। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली में इसके प्रमुख कलाकार मुकुल देव, दीप सिद्धू और अभिनेत्री कुल सिद्धू डायरेक्टर अमरदीप गिल के साथ उपस्थित थे, जिन्होंने फिल्म की कहानी, इसकी खासियत और इसमें अपने-अपनी भूमिकाओं पर विस्तार से चर्चा की।

खास बात यह कि इस फिल्म में बॉलीवुड के भी कुछ नामचीन कलाकार नजर आएंगे, जिनमें ‘हीमैन’ धर्मेंद्र का नाम सबसे ऊपर है। ‘जोरा 10 नम्बरिया’ में धर्मेंद्र एक बार फिर अलहादा किरदार, यानी ‘गॉडफादर’ के किरदार में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। धर्मेंद्र के बारे में अपनी राय रखते हुए फिल्म के मुख्य अभिनेता दीप सिद्धू ने कहा, ‘धरम जी की इस फिल्म में एक बहुत ही मजबूत चरित्र है, क्योंकि जोरा का मेरा चरित्र एक तरह का विद्रोही है, जो खुद पर क्रोध करता है, इसलिए वह धरम जी से मार्गदर्शन लेता है। उसके बाद जोरा सही और गलत राह का फेसला कर पाता है।’ दूसरी तरफ मुकुल देव ने फिल्म और इसमें अपने किरदार के बारे में बताया, ‘चूंकि फिल्म की कहानी राजनीति और माफिया पर आधारित है, ऐसे में मेरे हिस्से में शेरा ठाकुर का किरदार आया है, जो ग्रे शेड का कैरेक्टर है और इसमें पंजाबी और राजस्थानी टच भी है।’

निर्देशक अमरदीप ने कहा, ‘इस फिल्म का सार और इसकी कहानी को अगर एक लाइन में कहना हो तो वह यह है कि- राजनीति किसी अपराधी के लिए आखिरी शरणस्थली है।’ उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर लंबे समय से काम कर रहे थे। ऐसे में इसकी  कहानी को तैयार करने और पटकथा बनाने में काफी लंबा वक्त लगा।  ओहरी प्रोडक्शन के साथ मिलकर भटिंडे वाले बाई फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘जोरा 10 नम्बरिया’  1 सितंबर को रिलीज होगी।

publive-image Mukul Dev, Deep Sidhu, Amardeep Gill, Deep Sidhupublive-image Amardeep Gill, Mukul Dev, Kul Sidhu, Deep Sidhupublive-image Deep Sidhupublive-image Deep Sidhupublive-image Kul Sidhu, Mukul Dev, Deep Sidhupublive-image Mukul Dev
Advertisment
Latest Stories