नेत्रदान सबसे बड़ा दान होता है पर लोग इसे मानते नही या जानते नही। अपने यहां इतना अंधविश्वास है कि मृत्यु के बाद यदि नेत्रदान कर दिया तो अगले जन्म में नेत्रहीन पैदा होंगे, ऐसी सोच है। सद्गुरु मंगेशदा क्रिया योग फाउंडेशन द्वारा कई सालों से Eye Pledge We Pledge अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत करीब 50 लाख लोग नेत्रदान के लिए पंजीकरण कर चुके है। सद्गुरु योगिराज डॉ मंगेशदा ने यह प्रण लिया है कि भारत देश से एक दिन कार्नियल ब्लाईंडनेस को हटाया जाएगा और ऐसे सभी व्यक्ति ये खूबसूरत दुनिया देख पाएंगे!
सदगुरु योगीराज डॉ मंगेशदा के योगसाधना के 50 साल एवं उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार प्यारेलालजी और प्रख्यात डॉक्टर वी.एन.श्रीखंडे जी ने भी सदगुरुजी को बधाई दी और उनके इस कार्य की सराहना की ! सदगुरूजी ने इस समय कहा ही मुझे खुशी है की हमने 50 लाख का आकड़ा पार किया है, लेकिन हमारा ध्येय कमसे कम 2 करोड पंजीकरण का है तभी कॉर्नियल अंधत्व हमारे देश से पूर्णत: हट सकता है।