Advertisment

‘करीब करीब सिंगल’ को प्रमोट करने ड्रामा कंपनी पहुंचे इरफान खान और पार्वती

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘करीब करीब सिंगल’ को प्रमोट करने ड्रामा कंपनी पहुंचे इरफान खान और पार्वती

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन की द ड्रामा कंपनी पर अपनी आगामी फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ को प्रमोट करने पहुंचे इरफान खान और पार्वती। जहाँ उन्होंने शो के सभी एक्ट को खूब एन्जॉय किया वहीँ इरफ़ान खान ने मिथून दा के मशहूर गीतों में से एक ‘लुंगी उठाती डिस्को दिखाती’ गीत पर मिथुन दा के साथ लुंगी डांस किया। वहीँ सुगंधा मिश्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज के साथ इरफान खान को ‘इन्तेहां हो गई’ गाने को समर्पित किया। वहीँ कृष्ण ने इरफ़ान के साथ एक सेंश्यस एक्ट किया। वही इस फिल्म की लीड साउथ एक्ट्रेस पार्वती से जब पूछा की वो इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेती है तब जो है उन्होंने बताया की उन्होंने हिंदी फिल्मों को देख कर हिंदी सीखी है। तो देखना न भूलिए द ड्रीम कंपनी का यह खास एपिसोड प्रत्येक शनिवार और रविवार, 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

publive-image Jay Bhanushali, Mithun Da, Parvathypublive-image Sudesh Lehri, Krushna Abhishek, Mithun Da, Irrfan Khan, Parvathy, Sugandha Mishra, Ali Asgar, Jay Bhanushalipublive-image Sugandha Mishra sings the song Intehaan ho gayi for Irrfan Khanpublive-image Parvathy, Irrfan Khan, Jay Bhanushalipublive-image Krushna Abhishek, Ali Asgarpublive-image Krushna Abhishek, Irrfan Khanpublive-image Mithun Chakraborty, Parvathy, Irrfan Khanpublive-image Mithun Chakraborty, Parvathy
Advertisment
Latest Stories