/mayapuri/media/post_banners/b73705c9a7cab0aa83343c01160a41ef6b24af7a25d017831ad3e8dafa462622.jpg)
बीते रोज़ मुंबई में एमाजॉन प्राइम इंडिया की वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया जीके दौरान इस वेब सीरीज की कास्ट अभिनेता आर माधवन, अमित साध, सपना पब्बी और बाल कलाकार अथर्व इस ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए अमेज़न वीडियो पर जारी की जाने वाली ये बेव सीरीज़ में एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है, जिसमें माधवन डैनी मैस्करेनहस नाम के एक कातिल पिता बने हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक बच्चे के जन्मदिन के जश्न से होती है और फिर उसकी तबियत ख़राब होने लगती है। उसे बेटे को किसी भी हालत में ठीक करवाना है और इस दौरान वो कुछ भी करने से नहीं चूकता। इस सीरीज़ में अमित साथ मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं। इसमें सपना पब्बी भी नज़र आएंगी। ये वेब सीरीज़ 26 जनवरी को रिलीज़ की जारी है और इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में 200 से अधिक देशों में देखा जा सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/f1ad625c757c6e7761774f558b76408301c0c300a7644676d7500bbdd3e212ea.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c8dbf695945db8988906d136aa87c70cccca0d55dbfdf12d89b4dc9f8bb5a6d2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c7c67bb536ba2479771971ef99c5e20091224ad0a07f6928d1f26be10a9f4542.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a57fbb194bf262d4e41574e4828bd154e69f32e03994a9e649df0dd655014323.jpg)