फिल्म के प्रयाजोक ट्रायकलर तथा वर्गीस मूलन पिचर्स और सैफरॉन गणेशा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म रॉकेट्री - द नम्बि इफ़ेक्ट अनंत महादेवन एवं आर.माधवन निर्देशित तथा आर.माधवन अभिनीत यह फिल्म इंग्लिश ,हिंदी ,तमिल , तेलुगु इन मूल भाषा में बनी है तथा मलयालम में डब की गयी है। आज यानी 31 अक्टूबर 2018 को ठीक सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर फिल्म का टीज़र लॉन्च किया गया, टीजर के साथ ही फिल्म के 5 भाषाओ के पोस्टर भी लॉन्च किये गए, इस लॉन्च दौरान नंबी नारायनन का पूरा परिवार मौजूद था , इस लम्हे पर नंबी नारायनन बहुत भावुक हुए । यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और यह कहानी एक माजी भारतीय एरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायनन की है। टीज़र एक रॉकेट लॉन्च से शुरू होता है और कुछ आंकड़े बताते हैं कि कैसे भारत मंगल ग्रह पर सिर्फ एक प्रयास में मिशन भेजने में सक्षम था, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस ने 19 और 16 प्रयास किए और लगभग दोगुना खर्च किया। जैसे जैसे रॉकेट आकाश में जाता है, सलाखों के पीछे से एक सख्स रॉकेट उड़ते हुए निहार रहा है ,जो की एक बंदी है। यह फिल्म 5 भाषाओं में 2019 की गर्मी में प्रदर्शित होगी।
फिल्म रॉकेट्री -द नम्बि इफ़ेक्ट का टीजर लॉन्च , ढाई घंटे में मिले 1 मिलियन व्यूज
New Update