/mayapuri/media/post_banners/122babbce20a41b974b99db4726d188137daed0454b9108a936f58c170b6ce52.jpeg)
आईपैक्स लेडीज क्लब के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम मेरा गांव मेरा देश भारतीय संस्कृति और भारतीय परिधान से सुसज्जित होकर प्रत्येक राज्यों के लोक गीतों पर सामूहिक रूप से नृत्य किया।जैसे राजस्थान ,महाराष्ट्र ,यूपी, पंजाब ,कश्मीर, क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती रचना सरीन जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। क्लब की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अर्चना त्यागी जी ,जनरल सेक्रेटरी वंदना वर्मा जी, कोषाध्यक्ष अनुराधा शुक्ला जी, क्लब की वाइस प्रेसिडेंट और कोरियोग्राफर श्रीमती अलका श्रीवास्तव जी की मेहनत इस कार्यक्रम में रंग लेकर आई और चार चांद लगा दिए। क्लब की सीनियर एडवाइजर इंदु श्रीवास्तव जी , रीटा अग्रवाल जी ,सुधा राजशर्मा जी, श्रीमती रश्मि गुप्ता जी ,आभा दवे जी ,एडवोकेट मीना अग्रवाल, एडवोकेट पूनम कालिया जी, पूनम अग्रवाल जी, ललिता अग्रवाल जी,निशा गुप्ता जी , डॉ चित्रा जी ,डॉ भारती बंसल जी, भक्ति गौतम जी, शिल्पी गुप्ता ,रश्मि सिंह ,रूपम अखिलेश, सुषमा अग्रवाल जी, सविता टंडन जी, सुशीला रावत जी, समस्त कार्यकारिणी के सहयोग ने इस प्रोग्राम की गरिमा को चार चार चांद लगा दिए।
अतिथि देवो भव हमारी भारतीय परंपरा और संस्कृति के तहत वाओ इंडिया की जनरल सेक्रेटरी पूर्णिमा शर्मा जी , श्रीमती आम्रपाली गुप्ता जी ,निगम पार्षद श्रीमती शशि चांदना जी ,निगम पार्षद श्रीमती बबीता खन्ना जी श्वेता सिंगला जी जेपी होटल की ऑनर श्रीमती सुदर्शन अग्रवाल जी, श्रीमती रजनी अग्रवाल जी, नीरा गोयल जी सभी सम्मानित अतिथियों ने प्रोग्राम की शोभा को प्रकाशित करके हमें गौरवान्वित किया!
क्लब की सदस्य श्रीमती बाला एंब्रॉल, कली अग्रवाल जी और मनीषा महेश्वरी जी और डॉक्टर चित्र अग्रवाल जी ने भी भरपूर सहयोग रहा!
सिंगला स्वीट्स की ऑनर श्वेता सिंगला जी ने क्लब के सभी सदस्यों का मिठाई देकर उनका मुंह मीठा कराया। क्लब की प्रेसिडेंट रचना सरीन जी समस्त कार्यकारिणी और समस्त सदस्यों की तरफ से आपको तहे दिल से शुक्रिया
बेहद ही सुरीले गायक श्रीमान डेविड जी ने सुरीले नगमे सुना कर सभी को डांस करने पर मजबूर कर दिया। क्लब के सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग देकर प्रोग्राम को शोभायमान किया। आईपी एक्स लेडीज क्लब अपने सभी साथियों अतिथियों और सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करता है