/mayapuri/media/post_banners/6168d19ce9bb83049eb3a37eb1c6ec6ce3c44083b351efb03a59d1af49136b4b.jpg)
राधिका के साथ राजकुमार राव भी थे। इस शो में नेहा ने दोनों से कई मजेदार सवाल पूछे, जिसके राधिका ने दिलचस्पी के साथ जवाब भी दिए। बता दें कि शो के दौरान नेहा ने राधिका और राजकुमार राव से बॉलीवुड के सबसे ओवररेटेड एक्टर के बारे में पूछा था। बिना हिचके सवाल का जवाब देते हुए राधिका ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया इसके बाद दुसरे सवाल में नेहा ने पूछा कि किस बॉलीवुड एक्टर को जिम सेशन से ज्यादा एक्टिंग क्लासेज की जरूरत है? इस पर राधिका ने सूरज पंचोली का नाम बताया। राधिका आप्टे जहां बेबाकी से सवालों के जवाब देती नजर आईं। वहीं दूसरी तरफ राजकुमार राव ऐसे तीखे सवालों से दूरी बनाते हुए दिखें।
यही नहीं राधिका ने इस शो में एक हैरानी की बात भी बताई की उन्होंने एक तमिल एक्टर को अपने साथ बदतमीजी करने पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। उन्होंने बताया की ये उस वक्त की बात थी जब वो तमिल फिल्मो में काम कर रही थी। उन्होंने बताया, ‘सेट पर मेरा पहला दिन था और एक मशहूर साउथ ऐक्टर ने मेरे पैरों में गुदगुदी करना शुरू कर दिया। मैं हैरान रह गई क्योंकि हम उसके पहले कभी नहीं मिले थे और मैंने उसी वक्त उन्हें थप्पड़ मारा. बता दें,फिलहाल राजकुमार राव फन्ने खां की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर भी नजर आएंगे। वहीँ राधिका आप्टे सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार में नजर आएँगी।
Radhika Apte, Rajkumar Rao, Neha Dhupia
Radhika Apte & Rajkumar Rao
Radhika Apte➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram परa जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)