
फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा कि उनके पास असली आभूषण नहीं हैं, लेकिन ज्वैलरी को लेकर उनकी जानकारी बढ़ रही है. राधिका आप्टे ने मुंबई में शुक्रवार को एक रिवाना के नए गोल्ड और डायमंड कलेक्शन का अनावरण किया. संवाददाताओं ने अभिनेत्री से उनकी पहली ज्वैलरी के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने कहा, 'मैंने अपने लिए एक अंगूठी खरीदी.
मुझे हर तरह की ज्वैलरी पहनने का मौका मिलता है
मेरी मां ने मेरे लिए एक मंगलसूत्र खरीदा, अब मुझे नहीं पता कि वो कहां है. इसलिए मेरे पास असली गहने नहीं हैं. लेकिन आपको पता है कि मैं ऐसे पेशे में हूं जहां मुझे हर तरह की ज्वैलरी पहनने का मौका मिलता है. इस लिहाज से मैं बहुत खुशकिस्मत हूं. 'उन्होंने कहा, 'मैं रोजाना ड्रेस-अप होती हूं और मेरे पास ऐसे अद्भुत और प्रेरक लोग हैं, जिनकी मैं कहानियां सुनती हूं. ज्वेलरी को लेकर मेरी समझ बढ़ रही है. इसलिए जितना मैं ज्वेलरी के बारे में जानकारी हासिल करूंगी, उतना ही मैं इसमें निवेश करने के बारे में सोचूंगी.'
/mayapuri/media/post_attachments/ba91aa31711bdc868fcaaa9c69c141d3e4c1c104c57688607d49174ff926d8ae.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7706532e46b27f78c054040eb7d79be394553d433b7a815ef2dc855597bdddd3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0396f4b6716964728864f5e91983d9b8fdaf57d4151161726b96a8e2f4ba4e60.jpg)