Advertisment

श्रेयक भट्टाचार्य बने 'रेडियो सिटी सुपर सिंगर सीजन 9' के विजेता मिला एक लाख का चेक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
श्रेयक भट्टाचार्य बने 'रेडियो सिटी सुपर सिंगर सीजन 9' के विजेता मिला एक लाख का चेक

भारत के सबसे बड़े सिंगिंग टैलेंट हंट लवइट चॉकलेट्स प्रजेंट्स – 'रेडियो सिटी सुपर सिंगर सीजन 9' ने प्रतिभागियों की संख्या के लिहाज से सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिये. इस साल इस प्रतियोगिता में देश भर में सर्वाधिक संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. लवइट चॉकलेट्स प्रजेंट्स – रेडियो सिटी सुपर सिंगर सीजन 9 ने अपने रोमांचक संगीतमय फिनाले के साथ एक बार फिर नई उंचाई को छुआ. मुंबई में शीर्ष पांच प्रतियोगियों को ‘बन्नो’ (तनु वेड्स मनु रिटर्न्) और ‘बद्री की दुल्हनिया’ (बद्रीनाथ की दुल्हनिया) के तनिष्क बागची द्वारा जज किया गया और अंत में श्रेयक भट्टाचार्य को विजेता चुना गया. विजेता को पुरस्कार के तौर पर एक लाख रूपये की नकद राशि प्रदान की गई.

इस साल इस प्रतियोगिता को 11 और स्टेशनों तक बढाया गया, जिससे पूरे देश के 39 शहरों में इसका आयोजन किया गया. इस टैलेंट हंट प्रतियोगिता को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और पिछले साल की तुलना में अकेले मुंबई में ऑडिशन की संख्या में 27,789 की बढोतरी हुई. रेडियो सिटी के सिद्धांत ‘रग-रग में दौड़े सिटी’ पर खरा उतरते हुये, मुंबई के कोने-कोने से प्रतिभागियों ने रेडियो सिटी के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म – radiocity.in, आइवीआरएस, इन स्टूडियो और मॉल ऑडिशन के जरिये पंजीकरण कराया. यही नहीं, आकांक्षी सिंगर्स को रेडियो सिटी के ब्रांडेड वाहनों में चलते-फिरते भी ऑडिशन देने का अवसर दिया गया. यह वाहन शहर के हर कोन में पहुंचा और इसने प्रतिभागिता को काफी आसान बनाया.

publive-image Celebrity composerTanishkBagchi with the winner of Radio City Super Singer Mumbai Sreyak Bhattacharyapublive-image Tanishk Bagchi, Sreyak Bhattacharyapublive-image Radio City RJ's with the winner of Radio City Super Singer in Mumbai Sreyak Bhattacharya
Advertisment
Latest Stories