सबरंग फिल्म अवॉर्ड में राघव नैय्यर ने मचाया धमाल

author-image
By Mayapuri Desk
सबरंग फिल्म अवॉर्ड में राघव नैय्यर ने मचाया धमाल
New Update

मुंबई के अथर्वा कॉलेज में छठे 'बरंग फ़िल्म अवार्ड के फंक्शन को बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। यहाँ भारी भीड़ की मौजूदगी में देश विदेश से आए मेहमानों के बीच विभिन्न श्रेणी में पुरस्करो का वितरण किया गया इस अवॉर्ड शो में कई कलाकारों ने अपने परफ़ॉरमेंस से भी ऑडिएंस का दिल जीत लिया।

Raghav Nayyar Raghav Nayyar

भोजपुरी फिल्मों के बेहतरीन एक्टर राघव नैय्यर और सन्नी सिंह ने सबरंग अवॉर्ड फंक्शन में साथ मे डांस करके श्रोताओं और दर्शको का दिल जीत लिया।

Raghav Nayyar Raghav Nayyar

आपको बता दें कि सबरंग फिल्म्स अवॉर्ड भोजपुरी का सबसे बड़ा पुरुस्कार समारोह होता है, जहां तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद होती हैं। 2018 में राघव नैयर को कलाश्री का पुरस्कार भी दिया गया है। भोजपुरी फ़िल्म 'हल्फ़ा मचाके गइल' में राघव नैय्यर मेन लीड में थे जो फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब फ़िल्म सिद्ध हुई थी। यह बड़े बजट की एक ऐसी फिल्म थी जिसमें बहुत सारे कलाकार हिंदी फिल्मों के भी थे।

Raghav Nayyar Raghav Nayyar

भोजपुरी फिल्म 'हल्फा मचाके गईल' में संभावना सेठ से लेकर पायल रोहतगी तक ने अपने डांस का हुनर दिखाया था। प्रेमांशु सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रमेश नैय्यर ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, एहसान कुरैशी, सुनील पाल, संभावना सेठ के साथ ब्राजीलियन एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला भी नजर आई थीं। इन सभी स्टार्स पर एक स्पेशल गाना फिल्माया गया था।

Raghav Nayyar Raghav Nayyar

आपको बता दें किभोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म अवॉर्ड सबरंग फ़िल्म अवॉर्ड 2018 में मेगा स्टार रवि किशन को बेस्ट ऐक्टर का क्रिटिक अवॉर्ड तो खेसारी लाल यादव को बेस्ट ऐक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। वहीं काजल राघवनी को बेस्ट ऐक्ट्रेस तो अक्षरा सिंह को बेस्ट ऐक्ट्रेस (क्रिटिक) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो आम्रपाली दुबे को मोस्ट पॉपुलर एक्टर फीमेल का अवॉर्ड मिला। पवन सिंह को बेस्ट सिंगर के अवॉर्ड से तो कल्पना पटवारी को बेस्ट सिंगर फ़ीमेल का अवॉर्ड मिला।

Raghav Nayyar Raghav Nayyar

#Bhojpuri News #Sabrang Film Award 2018 #Raghav Nayyar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe