/mayapuri/media/post_banners/df8b8c4db40449eeb568d030431feb3a8add26875b3a0eccaa738865cce29e5d.jpg)
बिग बॉस सीजन-11 में हितेन और अर्शी का शरारत से भरा रिश्ता चर्चा में रहा था. अर्शी अक्सर हितेन के साथ फ्लर्ट करती नजर आती थीं. वहीं शर्मीले स्वभाव के हितेन अक्सर उनसे दूर भागने की कोशिश किया करते थे. दर्शकों को हितेन-अर्शी की जोड़ी ने खूब एंटरटेन किया था.
Television hunks Hussain Kuwajerwala and Hiten Tejwani with host Rajeev Khandelwal/mayapuri/media/post_attachments/02e8ff7a54b0622426f72ed1ca508eacab63e170cb24f07143ecfc0296403049.jpg)
Arshi Khan and Hiten Tejwani
वे राखी सावंत के साथ एक एपिसोड में गेस्ट बनकर आई थीं. राजीव के शो में भी ऐसा ही हुआ. तस्वीरों में साफ पता चलता है कि कैसे अर्शी हितेन को परेशान कर रही हैं. दोनों की खट्टी-मीठी तकरार से भरा ये शो काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.
Arshi Khan and Hiten Tejwaniफैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहेगा. बिग बॉस-11 के पूरे सीजन में अर्शी-हितेन की क्यूट नोकझोंक चर्चा में रही. घर के सबसे सीधे सदस्यों में गिने जाने वाले हितेन को अर्शी ने छेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अर्शी ने एक इंटरव्यू में कहा था,
Arshi Khan and Hiten Tejwani''मुझे बिग बॉस में हितेन की टांग खींचने में बेहद मजा आता है. मेरी और हितेन की जोड़ी इस सीजन की सुपरहिट जोड़ी है.'' राजीव खंडेलवाल का यह टॉक शो काफी पॉपुलर हो रहा है.
Arshi Khan and Hiten Tejwani
Hiten Tejwani and Arshi Khanयहां टीवी इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्स अपनी जिंदगी के किस्से साझा करते हैं. हाल ही में सेट पर केक काटा गया. राजीव खंडेलवाल का ये टॉक शो काफी पॉपुलर हो रहा है. यहां टीवी इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्स अपनी जिंदगी के किस्से साझा करते हैं. हाल ही में सेट पर केक काटा गया.
Rajeev Khandelwal cuts a cake on the last day of shoot- Zee TV's JuzzBaatt/mayapuri/media/post_attachments/f9b5057d92aa10f32b5d2ba88f83cc2cba988e02aa6fc5b51e9fc80faf403386.jpg)
Rajeev Khandelwa and Producer Sandip Sickand
Rajeev Khandelwal cuts a cake on the last day of shoot- Zee TV's JuzzBaatt
Rajeev Khandelwal cuts a cake on the last day of shoot- Zee TV's JuzzBaatt
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)