New Update
/mayapuri/media/post_banners/bee3baf18f01242f4257bc4ffcfe1c8c9c44e422573e317bd9b30f109ba1be1c.jpeg)
रजोरा एंटर्टेन्मेंट्स व गलिट्ज टेलीप्ले की वेब सिरीज़ 'रोहतक सिस्टर्ज़' (Rohtak Sisters) का शूट काफ़ी दिनो से भोपाल की गलियों में चल रहा है इसी बीच वेब सिरीज़ के निर्देशक मनोज सिंह के साथ पूरी स्टार कास्ट सिरीज़ के प्रडूसर अजर साइयेड व बचन तोमर आज प्रेस के सामने आए ओर उन्होंने बताया की उनकी यह वेब सिरीज़ हरियाणा की 2 बोहोत ही बहादुर लड़कियों पे आधारित है जो बस में 3 लड़कों को बदतमीज़ी करने पर पीट देती है जिसके बाद उन्हें बोहोत सराहा जाता है.
इस वेब सिरीज़ की प्रमोशनल मार्केटिंग मुंबई का फ़ॉर्चून लाइफ़्लायन मीडिया एंड एंटर्टेन्मेंट (शबिर शेख, शाव्वर खान) सेसी बॉक्स पीआर एजेन्सी व इवेंट्स 360 कर रहे है, भोपाल में फिर्मायी जा रही ये वेब सिरीज़ कितने दिलो में राज करती है यह देखना बोहोत ही दिलचस्प होगा.
Latest Stories