/mayapuri/media/post_banners/ee21da818de64baf5efe38f63f22f46f88bc640c416b66923afbb5711c136e94.jpg)
इस बार अवधी रंग बरसाएंगे अभिनेता राजपाल यादव, जो लेखक और निर्देशक अमित श्री यादव की फिल्म 'कुटुम्ब' में पहली बार न सिर्फ होली का गीत गये हैं,बल्कि उसी गीत पर सतरंगी लटके-झटके भी दिखाये हैं यानी अवध का छोरा खेलेगा गुलाल। श्याम एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म कुटुम्ब के पोस्टर जारीकिया गया इस मौके पर राजपाल ने कहा जब मैं यह फिल्म देखा मेरी आंख में आसू भर आये। इस फिल्म में राजपाल यादव केे भाई इंद्रपाल यादव भी जो कुटुम्बके जरिए बतौर अभिनेता लॉन्च हो रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं श्याम अवतार केडिया व एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं शोएब खान। फिल्म के संगीतकार आर्यनजैन हैं इन्होने कहा कि हमें यूपी की एक खास तरह की टोन वाली आवाज़ चाहिए थी, जो राजपाल यादव की आवाज़ में नज़र आ रही थी। डायरेक्टर और मैंने यहतय किया कि होली का यह खास गीत हम न सिर्फ राजपाल यादव से गवाएंगे, बल्कि उनपर फिल्माएंगे भी। फिल्म का यह खास गीत आर्यन ने ही लिखा है। कुटुम्ब का टाइटल सॉन्ग गायक कुमार शानु जी ने गाया है जो नेट पर हिट हो गया हैं इसके साथ अलका यागनिक, जावेद अली, शाहिद माल्या और तिृप्ती शाक्या ने अपनी अवाज दी हैं।
डायरेक्टर अमित कहते हैं कि कुटुम्ब इमोशनल फैमिली ड्रामा है और यह फिल्म संयुक्त परिवार का पक्ष लेती है। हमारा मकसद यह बताना है कि परिवार समाजमें कितनी मज़बूत कड़ी है और ऐसी परंपरा और सौंधी महक हमारे देश में ही देखने को मिलेगी, जहां सभी भाई मिल-जुलकर रहते हैं। इस परिवार में महिलाओं कीभूमिका अहम है, जो एक भरे-पूरे परिवार को अखाड़ा भी बना सकती हैं यानी वे परिवा़र को तोड़ भी सकती हैं और जोड़ भी सकती हैं। कुटुम्ब में आलोक नायर,आशीष शुक्ला, इंद्रपाल यादव, अमित सिंह, राज मीना, रितु शर्मा, संध्या, और आलोक नाथ के अहम किरदार हैं। यह फिल्म 3 नवम्बर को के सेरा सेरा द्वारा पुरे भारत में रिलीज हो रही हैं।
Raj Meena, Amit Shree Yadav, Rajpal Yadav, Aryan jaiin
Aryan jaiin, Raj Meena, Amit Shree Yadav, Rajpal Yadav
Aryan jaiin, Raj Meena, Rajpal Yadav, Amit Shree Yadav
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)