/mayapuri/media/post_banners/d022e37433946f231547a66138df91a6a9219ffd474b7e5838bea22ed9583cea.jpg)
हर साल टीवी पर कई भक्ति से भरे सीरियल देखने मिलते हैं। जल्द ही कलर्स पर ' राम सिया के लव-कुश' सीरियल आने वाला है। हाल ही में इस सीरियल का लॉन्च हुआ जिसमें इसके स्टारकास्ट और मेकर्स नजर आए। इस मौके पर सीरियल के कलाकार अपने किरदार के गेटअप में नजर आए। सीरियल में राम, सीता, लव और कुश का रोल निभाने वाले कलाकारों का खूबसूरत लुक देखने मिला। राम के किरदार में नजर आने वाले एक्टर हिमांशु सोनी ने बताया कि वो बचपन से ये पौराणिक कहानियां सुनकर बड़े हुए हैं। राम का किरदार निभाना उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव है। हिमांशु सोनी पहली बार ऐसे किरदार में नजर नहीं आ रहे हैं।
इससे पहले ये बुद्धा और नीली छतरी वाले जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। सीरियल में सीता के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिवाया पथानिया ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी पूरी फैमिली भगवान राम और मां सीता की पूजा करते हैं। मुझे इस किरदार में देखकर उन्हें काफी खुशी हुई थी। इस सीरियल के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ तिवारी ने बात करते हुए कहा कि ये हमारे देश की सबसे बड़ी पौराणिक कथा है। मैं सीरियल के जरिए लोगों को जड़ों से जोड़कर रखना चाहता हूं। सीरियल में जहां लव के किरदार हर्षित काबरा वहीं, कुश के रोल में जुबैर अली नजर आएंगे। लॉन्च के वक्त इन दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट का अपने किरदार में क्यूट अंदाज दिखा। ये सीरियल 5 अगस्त से कलर्स पर 8:30 पर दिखाई देगा। इससे पहले भी रामायण से जुड़ी कहानी पर कई ऐसे सीरियल बन चुके हैं और लोगों को काफी पसंद भी आए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/7d450431602d473ae49b2bcab9f2a6fc9b9025b35cd1e3fbbbc7fa3588110cf2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3b08e07ee9ed015635881436a98c1334e10a19c0299fdb886e602f146b31e4a9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c77bf38fa3dfac93bab99289c99a312f1b3ab560580dcbebed7d3bf1ed8704ba.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f79dc3d8eb864c03f46464756240308e24acd6774e3cf7c36bbcb4ab9d50b191.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0186fdbc016a67355b452d5ba556ce89f709acd041f4acbcb31dcc5fd24e9fd6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b592d3916d02df89d034455afd0aaf4cdf00d10d7928b0a75539630d7750c674.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d605c799899816d14165f12394199b9e81b1a199a95e7a1acfa08aa32584b974.jpg)