Advertisment

रामोजी फिल्‍म सिटी 8 अक्‍टूबर से करेगी पर्यटकों का स्‍वागत

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रामोजी फिल्‍म सिटी 8 अक्‍टूबर से करेगी पर्यटकों का स्‍वागत

हैदराबाद रामोजी फिल्‍म सिटी 8 अक्‍टूबर से फिर खुल रही है. यहां फिर पारिवारिक मौज मस्‍ती और छुट्टियों का आनंद लिया जा सकेगा. दुनिया की सबसे बड़ी फिल्‍म सिटी और भारत का सबसे खूबसूरत व फेवरेट टूरिस्‍ट डेस्‍टीनेशन रामोजी फिल्‍म सिटी में सिनेमा का जादू, मौज मस्‍ती के कई आकर्षण मौजूद हैं. यहां हर उम्र के पर्यटकों के लिए तमाम तरह के साधन जिनमें सुंदर गार्डन, फाउंटेन्‍स, एक्टिविटीज, डांस शो, लाइव स्‍टंट शो आदि उपलब्‍ध हैं. पर्यटकों को फिल्‍म सिटी खुलने का बहुत दिनों से इंतजार था. कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉक डाउन के कारण फिल्‍म सिटी को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह पर्यटकों के स्‍वागत के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है.

रामोजी फिल्‍म सिटी 8 अक्‍टूबर से करेगी पर्यटकों का स्‍वागत

रामोजी फिल्‍म सिटी 8 अक्‍टूबर से करेगी पर्यटकों का स्‍वागत

रामोजी फिल्‍म सिटी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइंस के मुताबिक व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं. इससे पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा. यहां सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध हैं. पर्यटकों के लिए हैंड सेनिटाइजर्स, साफ-सफाई और सोशल डिस्‍टेंसिंग को लेकर भी फिल्‍म सिटी स्‍टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है. चूंकि फिल्‍म सिटी बहुत बड़े क्षेत्र में फैली हुई है और इसे एक दिन में देख पाना मुश्किल है, इसलिए पर्यटकों के लिए स्‍पेशल आरामदायक हैरिटेज बसों का इंतजाम किया गया है. इसमें पर्यटकों को एक गाइड भी उपलब्‍ध होता है जो तमाम जानकारियां देता है.

रामोजी फिल्‍म सिटी 8 अक्‍टूबर से करेगी पर्यटकों का स्‍वागत

वह फिल्‍मी सेट्स, विभिन्‍न फिल्‍मी लोकेशन्‍स, लाइव शोज, कई प्रकार के खेल, कई झूले, हाई एक्‍शन स्‍टंट और फिल्‍मों से जुड़ी कई रोमांचक जानकारियां, शोज आदि के बारे में बताता है. रामोजी मूवी मैजिक और स्प्रिट ऑफ रामोजी जीवन भर के यादगार पल होते हैं. बच्‍चों के लिए कई प्रकार के आकर्षण हैं तो बड़े-बुजुर्ग यहां आकर युवा हो जाते हैं. फिल्‍मी जादू के लिए तैयार गार्डन्‍स, भव्‍य सेट्स और कई प्रकार की देशी-विदेशी लोकेशंस पर्यटकों को मंत्र-मुग्‍ध कर देती हैं. इसमें स्‍पेस ट्रिप, इंटरैक्टिव मूवी मैजिक, एडवेंचर के लिए साहस, इको टूर में बर्ड पार्क और बटरफ्लाई पार्क को महसूस करना अपने आप में एक दिलचस्‍प अनुभव है.

रामोजी फिल्‍म सिटी 8 अक्‍टूबर से करेगी पर्यटकों का स्‍वागत

यहां दुनिया भर से तमाम तरह की बर्ड्स लाई गई हैं, ऐसा पार्क भारत में और कहीं देखने को नहीं मिल सकता. भारत की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म बाहुबली के सेट्स को यहां देखा जा सकता है. इन सबके साथ रामोजी फिल्‍म सिटी के भीतर बहुत ही स्‍वादिष्‍ट रेस्‍तरां, फूड कोर्ट मौजूद हैं. वे दक्षिण भारतीय के साथ ही पंजाबी, गुजराती, मराठी और तमाम तरह के भोजन उपलब्‍ध कराते हैं. फिल्‍म सिटी के भीतर ठहरने के इंतजाम भी हैं इसके लिए बजट होटल तारा और लक्‍जरी होटल सितारा के साथ अन्‍य विकल्‍प भी मौजूद हैं. अधिक जानकारी के लिए www.ramojifilmcity.com पर लॉग ऑन या 180 120 2999 पर कॉल किया जा सकता है.

Advertisment
Latest Stories