Advertisment

'सबसे बड़ा कलाकार' पर अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' को प्रमोट करने पहुंचे रणबीर कपूर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'सबसे बड़ा कलाकार' पर अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' को प्रमोट करने पहुंचे रणबीर कपूर

रणबीर कपूर निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ‘द म्यूजिकल एडवेंचर 'जग्गा जासूस’ को कल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ 'सा रे ग मा पा ली चैंप्स' में प्रमोट करते दिखाई दिए। वह अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' को प्रमोट करने के लिए वहां मौजूद थे। अब रणबीर अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को प्रमोट करने सबसे बड़ा कलाकार के सेट पर पहुंचे जहाँ रवीना टंडन, अरशद वारसी और बोमन ईरानी शो के जज है हालांकि यहाँ उनके साथ कैटरीना कैफ नहीं आई। कैटरीना उनके साथ क्यों नहीं आई इसके बारे में तो पता नहीं है लेकिन रणबीर कपूर को सेट पर बहुत मज़ा आया। उन्होंने जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर के साथ ऋषि कपूर की ‘नगीना’ का एक दृश्य भी दर्शाया।

publive-image Boman Irani, Raveena Tandon, Ranbir kapoorpublive-image Raveena Tandon, Ranbir kapoorpublive-image Freedevi & Ranbir Kapoor shake a leg on Sabse Bada Kalakarpublive-image Raveena Tandon, Ranbir kapoorpublive-image Bomani Irani, Raveena Tandon, Ranbir kapoor, Arshad Warsipublive-image RaveenaTandon, Ranbir kapoor, Arshad Warsi, Boman Irani
Advertisment
Latest Stories