राजस्थान के कोटा पुलिस बल और उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची रानी मुखर्जी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
राजस्थान के कोटा पुलिस बल और उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी अपनी अगली मर्दानी 2 की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं और उन्हें एक अनौपचारिक सभा में कोटा पुलिस बल और उनके परिवारों से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था। राजस्थान में एक शीर्ष पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाली रानी को यह जानकर बेहद खुशी हुई कि वह शहर की शीर्ष महिला पुलिसकर्मी डॉ. अमृता दूहन, सहायक पुलिस अधीक्षक से भी मिलेंगी।

रानी ने मर्दानी 2 में निर्भीक और प्रतिबद्ध पुलिस अधीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका को दोहराया और उन्होंने सुपरहिट और बेहद प्रशंसित पूर्ववर्ती मर्दानी में नॉक-आउट प्रदर्शन दिया, जिसमें उन्होंने एक बाल तस्करी रैकेट की किंगपिन की भूमिका निभाई। इस बात पर बहुत आशंका है कि उसका खलनायक कौन होगा और अगली कड़ी में रानी फिर से केस सोल्वे करती नजर आएँगी। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, यह ब्लॉकबस्टर हिचकी के बाद रानी की अगली रिलीज़ होगी।

राजस्थान के कोटा पुलिस बल और उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची रानी मुखर्जी Rani Mukherji राजस्थान के कोटा पुलिस बल और उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची रानी मुखर्जी Rani Mukherji राजस्थान के कोटा पुलिस बल और उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची रानी मुखर्जी Rani Mukherji राजस्थान के कोटा पुलिस बल और उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची रानी मुखर्जी Rani Mukherji

Latest Stories