Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुआ आलिया और रणवीर की रैप फिल्म गली बॉय का ट्रेलर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुआ आलिया और रणवीर की रैप फिल्म गली बॉय का ट्रेलर

हाल ही में जुहू मुंबई में एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रस्तुत फिल्म गली बॉय का ट्रेलर लॉन्च किया गया जहाँ फिल्म की कास्ट से रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, आलिया भट्ट और जोया अख्तर शामिल हुए। ट्रेलर लॉन्च को खास फरहान और ज़ोया के बर्थडे के दिन लॉन्च किया गया. यही नहीं दोनों ने इस ट्रेलर लॉन्च में बर्थडे केक भी काटा.

आपको बता दें फिल्म गली बॉय की कहानी मुंबई की गलियों में रहने वाले स्ट्रीट रैपर्स की यह कहानी है जो रियल लाइफ से प्र‍ेरित है। फिल्म में रणवीर सिंह ने नावेद शेख़ और आलिया ने सकीना का रोल निभाया है। ये म्यूज़िकल रैप फिल्म मुंबई के अंडरग्राउड रैपर डिवाइन और नयेज़ी (नावेद शेख़) की असली कहानी है। फिल्म में ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में डायलॉग के बराबर रैप्स हैं। साथ ही बातें भी मुंबई के धारावी और स्लमस एरिया में बोली जाने वाली में हैं।

मुंबई में लॉन्च हुआ आलिया और रणवीर की रैप फिल्म गली बॉय का ट्रेलर Ranveer Singhमुंबई में लॉन्च हुआ आलिया और रणवीर की रैप फिल्म गली बॉय का ट्रेलर Ranveer Singhमुंबई में लॉन्च हुआ आलिया और रणवीर की रैप फिल्म गली बॉय का ट्रेलर Alia Bhattमुंबई में लॉन्च हुआ आलिया और रणवीर की रैप फिल्म गली बॉय का ट्रेलर Ranveer Singhमुंबई में लॉन्च हुआ आलिया और रणवीर की रैप फिल्म गली बॉय का ट्रेलर Alia Bhatt, Ranveer Singhमुंबई में लॉन्च हुआ आलिया और रणवीर की रैप फिल्म गली बॉय का ट्रेलर Alia Bhatt, Joya Akhtar, Ranveer Singhमुंबई में लॉन्च हुआ आलिया और रणवीर की रैप फिल्म गली बॉय का ट्रेलर Ritesh Sidhwani, Zoya Akhtar, Ranveer Singh, Farhan Akhtar

Advertisment
Latest Stories